बदनावर पुलिस ने 46 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी: 526 पेटी जब्त
————————-
पुलिस ने आईसर कंटेनर में भरकर ले जाई जा रही अवैध शराब की 526 पेटी जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की कीमत 46 लाख 27 हजार 680 रुपए तथा कंटेनर की कीमत 20 लाख रुपए बताई गई है।
टीआई दीपकसिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि महू नीमच फोरलेन पर बड़ी चौपाटी स्थित महाकाल होटल के सामने कंटेनर खड़ा है। जिसमें शराब हो सकती है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। कंटेनर नंबर सीजी 04 एनएक्स 0730 के चालक से पूछताछ करने पर वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। इस पर ट्रक व चालक को पुलिस थाने पर लाए। जहां कंटेनर को चेक करने पर उसके अंदर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब व बीयर की पेटियां भरी हुई दिखाई दी। खाली करने पर अलग-अलग वैरायटी की कुल 526 पेटी शराब व बीयर बरामद की गई। चालक पंकज पिता भेरुलाल निनामा निवासी गजनीखेड़ी थाना भाटपचलाना एवं रामचंद्र पिता गनपत भील निवासी जस्साखेड़ी थाना बड़नगर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में टीआई चौहान के साथ ही सहायक उप निरीक्षक शरदकुमार गौड़ एवं दिनेश सिसोदिया, प्रधान आरक्षक संतोष यादव, आरक्षक अनिल द्विवेदी, मेहरबानसिंह गुर्जर, विक्की कुशवाह आदि शामिल थे।