बदनावर पाटीदार समाज संगठन के त्रिस्तरीय निर्वाचन संपन
त्हसील अध्यक्ष मिनेश पाटीदार, युवा संगठन मुरली पाटीदार अध्यक्ष
महिला संगठन तहसील अध्यक्ष सारिका पटेल को बनाया
बदनावर। मप्र पाटीदार समाज संगठन के तहसील स्तरीय चुनाव निर्विरोध संपंन हुए। निर्वाचन प्रकिया रविवार को श्री अंबिका आदर्श महाविधालय के सभाकक्ष में तहसील क्षेत्र के पाटीदार समाज के सभी गांवों के सदस्यों की बैठक संपंन हुई। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सदस्य रामेश्वर मुकाती, रमेश पटेल, कृष्णकांत पाटीदार, श्रीकिशन पाटीदार, दिलीप पाटीदार, मनोहर पाटीदार, विष्णु पाटीदार, लालचंद पाटीदार, मनोहर कामदार,सुभाष पलोत्रा, रणजीत पाटीदार, अम्रतलाल पाटीदार, रतनलाल पाटीदार, मंचासीन थे। निर्वाचन अधिकारी गोर्वधनलाल पाटीदार द्वारा प्रस्तुत तहसील क्षेत्र के समस्त गावं से प्राप्त निर्वाचन पपत्रों का अनुमोदन उपस्थित सभासदों द्वारा किया गया। तत्पश्चात तहसील स्तरीय पाटीदार समाज संगठन तहसील अध्यक्ष मिनेश जगदीशचंद्र पाटीदार ढोलाना, महिला संगठन अध्यक्ष सारिका सुरेश पटेल बदनावर एवं सरदार पटेल युवा संगठन अध्यक्ष मुरली खेमराज पाटीदार खाचरौदा को निविरोध निर्वाचन किया गया। साथ ही उपाध्यक्ष एवं अन्य पदों पर भी निर्वाचन हुआ।
पाटीदार समाज तहसील स्तरीय कार्यकारिणी-
पाटीदार समाज संगठन तहसील कार्यकारिणी में अध्यक्ष मिनेश पाटीदार, उपाध्यक्ष दिनेश पाटीदार चिराखान, महामंत्री कैलाश पाटीदार खाचरौदा, कोशाध्यक्ष अम्रतलाल पाटीदार रतनपुरा, सचिव द्वारका प्रसाद पाटीदार तिलगारा, सहसचिव सुनील धोरा गाजनोद, संगठन सचिव रवि पाटीदार खेडा, प्रवक्ता सोहनलाल पाटीदार तिलगारा, मिडिया प्रभारी महेश पाटीदार पत्रकार को मनोनित किया गया।
तहसील स्तरीय महिला संगठन कार्यकारिणी-
महिला संगठन कार्यकारिणी में अध्यक्ष सारिका सुरेश पटेल बदनावर, उपाघ्यक्ष शारदा दशरथ पाटीदार, महामंत्री ज्योति विवेक पाटीदार, कोशाध्यक्ष अर्पिता पाटीदार, सचिव माधुरी रविराज पाटीदार, सहसचिव हेमलता अनोखीलाल पाटीदार, संगठन सचिव रुख्मा प्रहलाल पाटीदार, प्रवक्ता निर्मला जगदीश पाटीदार, मिडिया प्रभारी अनुशा राजू पाटीदार एवं कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन किया गया।
सरदार पटेल युवा संगठन-
सरदार पटेल युवा संगठन तहसील कार्यकारिणी में मुरली पाटीदार खाचरौदा, उपाध्यक्ष धर्मराज पाटीदार संदला, महामंत्री आशीष पाटीदार गाजनोद, कोषाध्यक्ष संदीप पाटीदार ढोलाना, सचिव प्रवीण पाटीदार बिडवाल,सहसचिव मनोज पटेल खेडा, संगठन सचिव अशोक पटेल बिडवाल, प्रवक्ता उमेश पाटीदार चिराखान, मीडिया प्रभारी गजानंद पाटीदार गाजनोद का मनोनयन किया गया। निर्वाचन के दौरान बडी संख्या में समाजजन मौजूद थे। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया।
तहसील स्तरीय निर्वाचन प्रकिया का संचालन अशोक पटेल ने किया । आभार निर्वाचन अधिकारी गोर्वधनलाल पाटीदार ने माना। जानकारी पाटीदार समाज संगठन मिडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी।