ताजा ख़बरें
प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने 39 लाख 10 हजार से निर्मित होने वाले मुख्य संतुलन जलाशय का भूमि पूजन किया
मंदसौर
गांधी सागर -1 समूह जल प्रदाय योजना से 5 विस क्षेत्रों के 1 लाख 50 हजार घर लाभान्वित होंगे : प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव
प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने 39 लाख 10 हजार से निर्मित होने वाले मुख्य संतुलन जलाशय का भूमि पूजन किया
जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने
39 लाख 10 हजार से निर्मित होने वाले मुख्य संतुलन जलाशय का ग्राम धामनिया दीवान में भूमि पूजन किया। गांधी सागर -1 समूह जल प्रदाय योजना जिला मंदसौर एवं रतलाम जिले के लिए बनाई गई है। इस जलाशय की ऊंचाई 25 मीटर है तथा इसकी क्षमता 500 किलोलीटर है। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, गरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड़, जनपद अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष, श्री नानालाल अटोलिया, श्री मुकेश काला, सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, जिलाधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, पत्रकार मौजूद थे।
भूमि पूजन अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव द्वारा कहा गया कि, गांधी सागर -1 समूह जल प्रदाय योजना से 5 विस क्षेत्रों के 1 लाख 50 हजार घर लाभान्वित होंगे। 1800 करोड़ रुपए की इस योजना से मंदसौर एवं रतलाम जिले की 820 ग्राम लाभान्वित होंगे। वर्तमान में इस योजना अंतर्गत 24% कार्य पूर्ण हो चुका है। आगामी दिसंबर 2024 तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण हो जाएगा। पाइप लाइन बिछाने एवं टेस्टिंग का काम चल रहा है। इस योजना के कार्य में सभी लोग मिलकर सहयोग करें। जिससे काम सरलता एवं सुगमता से हो सके। कार्य में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग द्वारा कहा गया कि चंबल का पानी खेतों एवं घरों तक लाना एक सपना था। लेकिन आज वह सपना हकीकत में बदल रहा है। 1662 करोड़ रुपए की योजना अंगारी से आवरा तक के लिए बनाई गई है। इस योजना के माध्यम से हर खेत तक चंबल का पानी पहुंचेगा। अब 24 घंटे बिजली मिल रही है। बिना ब्याज के ऋण मिल रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना सरकार लेकर आई है। यह हम सब के लिए बड़े गर्व की बात है।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि एक समय था। जब पीने के पानी की बहुत समस्या हुआ करती थी और उसके समाधान के लिए कई योजनाएं भी बनाई, लेकिन सभी योजनाएं सफल नहीं हो पाई। सरकार ने जायका के माध्यम से गांधी सागर समूह -1 जल प्रदाय योजना बनाई और आज इस योजना को मूर्त रूप में देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी पहली प्राथमिकता में पीने के पानी को लिया है।