ताजा ख़बरें

प्रदेश के विकास में लाड़ली बहनों से मिल रहे अपार जन-समर्थन से अभिभूत हूँ : मुख्यमंत्री श्री चौहान

शाजापुर

प्रदेश के विकास में लाड़ली बहनों से मिल रहे अपार जन-समर्थन से अभिभूत हूँ : मुख्यमंत्री श्री चौहान
बेटे का ठिकाना नहीं, बेटी की गारंटी लेता हूँ
प्रदेश में बहनों के सशक्तिकरण के लिए हो रहे निरंतर कार्य
लाड़ली बहना योजना बहनों को सशक्त और आत्म-निर्भर बनाएगी
सरकार बहन-बेटियों के सम्मान के प्रति संवेदनशील
हर गाँव में बनेगी लाड़ली बहना सेना
ऐसे सभी बच्चे जिनके माँ-बाप नहीं, वे राज्य के बच्चे
राजराजेश्वरी मंदिर को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए 4 करोड़ रूपए स्वीकृत
मुख्यमंत्री श्री चौहान शुजालपुर में लाड़ली बहना महासम्मेलन में शामिल हुए
विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमि-पूजन, हितग्राहियों को बाँटे हितलाभ
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि प्रदेश के इतिहास में महिला सशक्तिकरण के लिए चल रही सामाजिक क्रांति में सरकार को लाड़ली बहनों द्वारा मिल रहे अपार जन-समर्थन से मैं अभिभूत हूँ। सभी के सहयोग से हम एक नया आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनाएंगे, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गौरवशाली, वैभवशाली और सशक्त, आत्म-निर्भर भारत की परिकल्पना के अनुरूप होगा। लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्या विवाह, संबल योजनाओं के बाद अब लाड़ली बहना योजना इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज शाजापुर जिले के शुजालपुर में लाड़ली बहना महासम्मेलन में विशाल जन-समुदाय को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने 118 करोड़ 68 लाख रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने प्रारंभ में कन्या-पूजन और कलश पूजन किया। शाजापुर जिला प्रशासन की “शाजापुर जनदर्शन” पुस्तिका का विमोचन भी किया। बहनों ने अपने लाड़ले भैया को राखी बांधी और तिलक किया। कार्यक्रम में लाड़ली बहना गान भी गाया गया।
May be an image of crowd
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं बचपन से बेटे-बेटी में भेदभाव देखता आया हूँ, जिस बेटे को माँ-बाप बुढ़ापे की लाठी समझते हैं, उसका तो ठिकाना नहीं, परंतु मैं बेटी की गारंटी लेता हूँ कि उसकी जब तक साँस चलती है वह अपने माँ-बाप को नहीं भूलती। जब मैं राजनीति में आया तभी मैंने प्रण लिया कि बेटी को मैं वरदान बनाऊँगा और आज तक उनके लिए निरंतर कार्य कर रहा हूँ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में बहनों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य हो रहे हैं। मध्यप्रदेश में बेटियों की स्थिति अच्छी नहीं थी, 1000 बेटों पर केवल 900 बेटी पैदा होती थी। जब मैं वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री बना, तब मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। योजना में गरीब परिवार को दो बेटियों तक 30 रूपये हजार का बचत-पत्र सरकार देती है। इसके अलावा उन्हें समय-समय पर पढ़ाई के लिए राशि और 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर एकमुश्त एक लाख रूपये मिलते हैं। बेटियों को कॉलेज में प्रवेश लेते समय 12 हजार 500 और डिग्री प्राप्त करने पर 12 हजार 500 रूपये दिए जाते हैं। उनकी उच्च शिक्षा की फीस भी सरकार भरती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैंने संकल्प लिया कि हर गरीब बिटिया की शादी सरकार करवाएगी और इसके लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना बनाई गई। संबल योजना में भी बहनों को प्रसूति के पहले 4 हजार और उसके बाद 12 हजार रूपये की राशि प्रदान किये जाते हैं। बहनों को राजनीतिक रूप से सशक्त करने के लिए पंचायत और नगरीय निकायों में उन्हें 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। पुलिस की भर्ती में बहनों को 30 प्रतिशत और शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है। रजिस्ट्री के स्टांप शुल्क में भी बहनों को मात्र 1 प्रतिशत राशि देनी होती है।
May be an image of 1 person and crowd
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहनों को सशक्त और आत्म-निर्भर बनाने में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मील का पत्थर साबित होगी। योजना में बहनों को उनके खातों में 10 जून से 1000 की राशि दी जाएगी। ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आमदनी ढाई लाख रूपए से कम हो, 5 एकड़ से अधिक जमीन न हो, 4 पहिया वाहन न हो की 23 से 60 वर्ष तक की बहनों को योजना का लाभ मिलेगा। योजना के फॉर्म 30 अप्रैल तक भरे जा रहे हैं। इसके बाद भी यदि कोई नाम छूट जाता है तो उसे भी लाभ दिया जाएगा। इसके लिए हर बहन का बैंक में खाता होना अनिवार्य है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि हर बहन का नि:शुल्क केवाईसी करवाया जाए और और जिन बहनों का बैंक खाता न हो तुरंत खुलवाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योजना का लाभ देने के लिए एक पैसा भी मांगता है तो उसे हथकड़ी लगा कर जेल भेजा जाएगा।
May be an image of 13 people, temple and text that says 'नरेन्द्र मोदी पा का मावी लालला मुख्यमंत्री बहना यौजना लाड़ली बहना महासम्मेलन तथा विकास कार्यों का लोकर्पण एवं शिवराज सह चौहान बहना बाोजना बहना मेलन भूमिपू्जन'
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार बहन-बेटियों के सम्मान के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। प्रदेश में बहनों के प्रति दुराचार करने वालों को फाँसी की सजा का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में 1 अप्रैल से सभी शराब के अहाते बंद कर दिए गए हैं। खुले में शराब पीना प्रतिबंधित है। इससे शराब की बिक्री में लगभग 25 प्रतिशत की कमी आई है। प्रदेश में नशाबंदी के लिए नैतिक आंदोलन चलाया जा रहा है।
May be an image of 14 people
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के इस अभियान में हर बहन अपने भैया का साथ दे। मैं प्रदेश की सभी बहनों का सगा भाई हूँ। मैं आपकी जिंदगी खुशियों से भरना चाहता हूँ। मेरा यह प्रयास है कि मेरी किसी भी बहन-बेटी की आँखों में आँसू न आए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हर गाँव में लाड़ली बहना सेना बनाई जाए, जो लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन को तो देखे ही, साथ ही समाज-सुधार के कार्य भी करे।
May be an image of 10 people and dais
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि देश की धरती पर कोई भी बच्चा अनाथ नहीं है। ऐसे सभी बच्चे जिनके माँ-बाप नहीं है वह राज्य के बच्चे हैं। उनके रहने, खाने-पीने, पढ़ाई आदि की पूरी व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शाजापुर जिले के कुछ गाँवों में अभी नर्मदा का पानी नहीं पहुँच पा रहा है। इसके लिए फिर से योजना बना कर प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शाजापुर के राजराजेश्वरी मंदिर को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए 4 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की घोषणा की। उन्होंने शुजालपुर मंडी वैकल्पिक मार्ग, नगर में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण और अंवतीपुर बड़ोदिया को नगर परिषद बनाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि जटाशंकर महादेव मंदिर का विकास 2 करोड़ रूपए की राशि से किया जाएगा। महाकाल मंदिर सुंदरसी के लिए भी राशि स्वीकृत की जाएगी।
May be an image of 9 people, temple, dais and text that says 'लाडली बहना न'
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे में मध्यप्रदेश देश में 17वें स्थान से छंलाग लगा कर 5वें स्थान पर आ गया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। प्रदेश में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं। सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी ने भी संबोधन दिया।
—-
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गीत गाया
—–
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने “फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है। सारी उमर हमें संग रहना है” गीत गाकर सबको आकर्षित किया।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, तीर्थ एवं मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री माखन सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन, नगरपालिका शुजालपुर की अध्यक्ष श्रीमती बबीता परमार, कालापीपल नगरपरिषद श्री जगदीश अग्रवाल, पूर्व विधायक सर्वश्री अरूण भीमावद, जसवंतसिंह हाड़ा, श्री केदार मण्डलोई सहित जनप्रतिनिधीगण, संभागायुक्त श्री संदीप यादव, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, डीआईजी श्री अनिल कुशवाह, कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह, बड़ी संख्या में महिलाएं, पत्रकारगण आदि उपस्थित थे।
—–
May be an image of 4 people and dais
अभूतपूर्व समारोह की सर्वत्र चर्चा
—–
शाजापुर जिले के शुजालपुर में लाड़ली बहनों को संबोधित करने आए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के विशाल अभूतपूर्व समारोह की सर्वत्र चर्चा हो रही है। समारोह में लगभग सवा लाख से अधिक महिला-पुरूष मुख्यमंत्री जी को सुनने एवं देखने आये थे। कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल के प्रयासों से समारोह सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। आमजनों ने समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा है कि इस तरह का समारोह पहली बार आयोजित हुआ है, जिसमें अपार जनसमुदाय मुख्यमंत्री को देखने एवं सुनने आये थे।
समारोह की अनेक विशेषताएं भी थी। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री कन्याल द्वारा प्रत्येक सेक्टर में महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के उद्देश्य से हीमोग्लोबीन टेस्ट के लिए स्टाल लगाए गये थे। इसी तरह मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-2023 के लिए महिलाओं के बैंक खातों की ई-केवायसी कराने, महिलाओं के आवेदन पोर्टल पर पंजीबद्ध करने, बैंक खातों को डीबीटी इनेबल्ड करने और नए खाते खोलने के लिए भी प्रत्येक सेक्टर में काउंटर बनाए गए थे।
—-
19102 हीमोग्लोबीन टेस्ट
—-
कलेक्टर श्री कन्याल के निर्देश पर समारोह स्थल पर प्रत्येक सेक्टर में एनीमिया मुक्त भारत की थीम पर महिलाओं एवं पुरूषों के हीमोग्लोबीन टेस्ट के लिए प्रत्येक सेक्टर में काउंटर बनाए गए थे। सीएमएचओ डॉ. आर निदारिया ने बताया कि समारोह के दौरान 10117 महिलाओं तथा 8985 पुरूषों इस प्रकार कुल 19102 हीमोग्लोबीन टेस्ट किए गए। सीएमएचओ डॉ. निदारिया ने बताया कि इस तरह एक दिन में इतनी मात्रा में हीमोग्लोबीन टेस्ट किया जाना संभवत: पहले कभी नहीं हुआ है।
—-
16485 महिलाओं के बैंक खातों की ई-केवायसी
—–
May be an image of 7 people
समारोह स्थल पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए बैंक खातों की ई-केवायसी कराने एवं डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाता करने व नए खाते खोलने के लिए काउंटर बनाए गए थे, जिनमें आज 16485 बैंक खातों की ई-केवायसी कराई गई। वही बैंकों द्वारा 4618 डीबीटी इनेबल्ड खाते खोले गए व इण्डियन पोस्टल बैंक द्वारा 5813 खाते खोले गए।
—–
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनसेवा मित्रो से संवाद
—-
मुख्य समारोह के उपरांत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जन अभियान परिषद एमएसडब्ल्यू कार्यकर्ताओं एवं जनसेवा मित्रों से संवाद भी किया।
——
जनदर्शन पुस्तिका का विमोचन
——
शाजापुर प्रशासन द्वारा जिला पर्यटन पर आधारित तैयार की गई जनदर्शन पुस्तिका का विमोचन भी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा किया गया।
———
13 कार्यो का भूमिपूजन एवं एक कार्य का लोकार्पण
———
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाजापुर के शुजालपुर में लाड़ली बहना समारोह के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 11847.33 लाख रूपये लागत के 13 कार्यों का शिलान्यास तथा 150 लाख रूपये लागत से बेहरावल में निर्मित गौशाला का लोकार्पण किया।
मुख्य समारोह स्थल पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाराणा प्रताप सीएम राईज स्कूल अकोदिया लागत 4300.15 लाख रूपये, मिहीर भोज सीएम राईज स्कूल सुन्दरसी लागत 4000.01 लाख रूपये, लोकनिर्माण विभाग की हड़लाय से बोल्दा 3.85 किमी सड़क लागत 246.02 लाख रूपये, पगरावद से पीपलरांवा जोड़ 5.5 किलोमीटर सड़क लागत 501.99 लाख रूपये, अरनियाखुर्द से बिसनखेड़ा 2.5 किलोमीटर मार्ग लागत 494.64 लाख रूपये, शुजालपुर से खेड़ापति हनुमान मंदिर मण्डी से नान्याखेड़ी मार्ग पर जमधड़ नदी पर पुल निर्माण लागत 327.09 लाख रूपये, अरनियाखुर्द से बिसनखेड़ी मार्ग पर बलाई नाले पर पुल निर्माण लागत 188.69 लाख रूपये, उप तहसील टप्पा कार्यालय भवन मक्सी लागत 124 लाख रूपये, आईटीआई कालापीपल भवन निर्माण एवं आवास गृह निर्माण लागत 1000.43 लाख रूपये, नगरपालिका शाजापुर में कायाकल्प अभियान के तहत 250 करोड़ सड़क मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण, नगर पालिका शुजालपुर कायाकल्प अभियान सीसी रोड लागत 314.31 लाख रूपये तथा पानखेड़ी नगरपरिषद विशेष निधि के कार्य लागत 100 लाख रूपये इस प्रकार कुल 11597.33 लाख रूपये के कार्यो का शिलान्यास किया।
May be an image of 4 people
——-
प्रदर्शनी का अवलोकन
——–
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश आजीविका मिशन द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉल पर चाय भी पी। साथ उन्होंने प्रत्येक स्टॉल पर उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की एवं जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि समारोह स्थल पर कृषि विभाग द्वारा मिलेट फसलों के महत्व एवं जैविक खेती प्रदर्शनी और जैविक उत्पाद विक्रय को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई थी। इसी तरह शिक्षा विभाग द्वारा सीएम राईज स्कूल झांकी, उद्योग विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का बैनर-पोस्टर से प्रचार-प्रसार, उद्यान विभाग द्वारा उद्यानिकी फसलों एवं उन्नत मशीनों के मॉडल, ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा समूहों की दीदीयों द्वारा बनाए गए उत्पादों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जलजीवन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं, पशु चिकित्सा सेवा विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं एवं गौशालाओं में निर्मित जैविक खाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी एवं एनीमिया, आयुष्मान भारत, मलेरिया, कुष्ठ नियंत्रण आदि योजनाओं पर, नगरपालिका शुजालपुर द्वारा शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत पंजीकृत महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्री, रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेला, आयुष विभाग द्वारा योजनाओं से संबंधित, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई थी।

Related Articles

Back to top button