ताजा ख़बरें

पोस्टमार्टम नहीं होने से भड़के परिजनों ने किया चक्काजाम

:हड़ताल के चलते न एंबुलेंस मिली, न तो पीएम करने के लिए डॉक्टर आए

पोस्टमार्टम नहीं होने से भड़के परिजनों ने किया चक्काजाम:हड़ताल के चलते न एंबुलेंस मिली, न तो पीएम करने के लिए डॉक्टर आए

 

इंदौर-अहमदाबाद फाेरलेन पर सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने बुधवार दोपहर शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। युवक रिश्तेदार के साथ ट्रैक्टर से उपज बेचने धार आ रहा था। घटना के बाद परिजन धार अस्पताल शव को लेकर पहुंचे, लेकिन तीन घंटे बाद भी पीएम नहीं हो पाया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि डॉक्टरों की हड़ताल के कारण कोई उपस्थित नहीं है। ऐसे में परिजन आक्रोशित हो गए। हादसे की सूचना के बाद कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे व अस्पताल के सामने मांडू रोड पर बैरिकेड्स लगाकर रोड जाम करते हुए सड़क पर बैठ गए। सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे पुलिस टीम को लेकर पहुंचे व परिजनों सहित कांग्रेस नेताओं से चर्चा कर रोड जाम खुलवाया।

ग्राम नानखेड़ा निवासी विशेष पिता सालीग्राम रिश्तेदार संदीप सवरिया के साथ सुबह साड़े 11 बजे ट्रैक्टर (एमपी-11 एमए-2457) से अपनी उपज मंडी में बेचने के लिए धार आ रहा था, तभी रास्ते में भलगांवडी ब्रिज के समीप ग्राम हजरतपुर में पीछे से आ रहे कंटेनर (यूपी-78 जी-7244) ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण 16 वर्षीय विशेष लोधा नीचे गिर गया था और उसके ऊपर से ट्रैक्टर गुजर गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया।

वाहन में लेकर आए शव
मृतक के साथ मौजूद संदीप ने चर्चा में बताया कि अचानक कंटेनर ने टक्कर मारी, जिसके बाद विशेष नीचे गिर गया था। इसी से उसकी मौत हो गई। शव को धार ले जाने के लिए एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद सवा घंटे तक कोई नहीं आया। ऐसे में क्षेत्र से गुजर रहे एक पिकअप वाहन को रोका, जिसमें युवक का शव लेकर धार आए थे। यहां पर आने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा डॉक्टरों की हड़ताल की जानकारी दी तथा पीएम के लिए इंदौर जाने की बात कही थी। ऐसे में परिजनों ने निजी अस्पताल के डॉक्टर से पीएम करवाने की बात कही तो उसको लेकर भी मना कर दिया।

20 मिनट दिया धरना
हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कुलदीप‍ सिंह बुंदेला अस्पताल पहुंचे, यहां पर परिजनों से हादसे को लेकर चर्चा की। इधर, तीन घंटे तक पीएम के लिए परेशान होने के बाद कांग्रेस नेता बुंदेला परिजनों को लेकर अस्पताल के बाहर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम करते हुए धरने पर बैठ गए। पहले पुलिसकर्मियों ने कांग्रेसियों को समझाने की कोशिश की, किंतु डॉक्टर को बुलाने की मांग को लेकर परिजन रोड पर ही बैठे रहे। 20 मिनट बाद सीएसपी पुलिस टीम को लेकर पहुंचे व धामनोद से डॉक्टर आने के बाद पीएम करवाने की बात कही। सीएसपी धुर्वे के अनुसार भलगांवड़ी में एक वाहन की टक्कर में युवक की मौत हो गई थी। परिजन धार अस्पताल में शव पीएम के लिए लेकर आए थे, डॉक्टरों की हड़ताल के चलते पीएम में देरी हुई थी। धरना व चक्काजाम जैसी कोई बात नहीं हैं, धामनोद से डॉक्टर आने के बाद पीएम हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button