पेसा एक्ट कानून की जानकारी देने का सिलसिला जारी
रतलाम जिले में शासन द्वारा मध्य पूर्ण रुप से लागू पेसा एक्ट की जानकारी जिले के जनजाति क्षेत्रों में आम लोगों को उपलब्ध कराने और जागरूकता उत्पन्न करने का कार्य निरंतर जारी है।
इस कड़ी में सैलाना जनपद पंचायत के ग्राम आम्बापाडा में पेसा एक्ट कानून की जानकारी दी गई एवं समितियां बनाई गई। इस दौरान गांव के सभी युवा, बुजुर्ग, महिलाएं एवं गांव के प्रधान सरपंच शंकाबाई मईडा, सचिव मोतीलाल भावर, गांव के अध्यक्ष नागजी भाई व कनीराम मईडा, कार्यक्रम समन्वयक उपस्थित थे। कार्यक्रम में बीएसडब्ल्यू की छात्रा सोनू निनामा और एमएसडब्ल्यू के छात्र पंकज निनामा द्वारा गांव के बाशिंदों को पेसा एक्ट पर जानकारी दी गई।