पूर्ण हुई नल जल योजनाओं को शीघ्र हैंडओवर किया जाए
___________________________________
नल जल योजना के कार्य समय पर पूरा करें
___________________________________
कार्यों में समस्या आने पर आपसी समन्वय से त्वरित निराकरण कराएं
___________________________________
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सभी जनपदों में अधिकारियों की बैठक लेकर की ग्रामवार नल जल योजनाओ की समीक्षा
___________________________________
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को सभी जनपदो का भ्रमण किया। उन्होंने जनपदों में अधिकारियों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में 50 प्रतिशत से कम प्रगति वाली नल जल योजनाओ की ग्रामवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने ग्रामों की नल जल योजनाओ से सम्बंधित कार्य पूर्णता की स्थिति, समस्या और आवश्यक सहयोग के सम्बंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए पूर्ण हुई नल जल योजनाओं को शीघ्र हैंडओवर की कार्यवाही की जाए। हर घर जल सर्टिफाइड भी किया जाए। सर्टिफाइड नल जल योजनाओं में ठेकेदारों को समय पर भुगतान की कार्यवाही भी करे। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि बोर के अभाव में अपूर्ण नल जल योजनाओ में पीएचई विभाग द्वारा बनाए शेड्यूल के तहत शीघ्र बोर कराया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने ठेकेदारों को निर्दश दिए कि नल जल योजनाओ को गुणवत्ता पूर्ण रूप से समय पर पूर्ण कराएं। मानक मापदंड का पालन करें। मरम्मत के कार्य भी तेजी से पूर्ण किए जाए। नवीन विद्युत कनेक्शन के लिए एमपीईबी से एस्टीमेट तैयार कर कार्यवाही की जाए।उन्होंने सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन के सहायक यंत्रियों के मध्यम से नल जल योजनाओ की मॉनिटरिंग की जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और ठेकदारों को परस्पर समन्वय से कार्य में आने वाली समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। विद्युत भुगतान से सम्बंधित मुद्दो में विभागीय निर्देशानुसार कार्यवाही की जाए।बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री एसएस रावत, कार्यपालन यंत्री पीएचई वर्षा शिवपुरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।