देश

 पुलिस ने रिवाल्वर के साथ तीन युवक को गश्ती कर रही पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार के झाझा पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान १तीन लोगो को एक रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तीनो युवको की पहचान थानाक्षेत्र के पीपरा गांव का रहने वाला बताया गया है.।

जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि बुधवार की रात्रि मे रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस रेलवे काॅलौनी स्थित लोहा पुल के पास एक बाईक पर तीन लोग सवार थे. उसे रोकते हुये उससे पूछताछ किया जिसमे तीनो युवक पुलिस को स्पष्ट जबाब नही दे पा रहे थे.।जिसके बाद पुलिस को संदेह हुआ और उसके बाद तीनो युवको की तलाशी ली गयी तो एक युवक के पास से खाली रिवाल्वर बरामद हुआ.।पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ मे तीनो युवको ने अपना घर पीपरा गांव बताया.गिरफ्तार युवक की पहचान रोहित कुमार,श्रवण कुमार और उमेश कुमार के रूप मे हुई है.तीनो युवको से पुलिस फिलहाल पूछताछ करने मे जुटी हुई है.।

बताया जाता है कि तीनो युवक रजला दिशा से किसी शादी समारोह से लौट रहा था. वही पुलिस तीनो युवको के पास झारखंड के नंबर लगे बाईक को भी जप्त किया.इस मामले मे पुलिस पकड़े गये तीनो युवको के अपराधिक इतिहास को खंगालने मे जुटी हुई है.

Related Articles

Back to top button