ताजा ख़बरें

पुलिस टीम पर जानलेवा हमला: हेड साब व सिपाही घायल,

बदनावर

पुलिस टीम पर जानलेवा हमला: हेड साब व सिपाही घायल,
———————–
पेटलावद पुलिस थाने से लड़की को दस्तयाब करने के लिए बदनावर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मुलथान के गांव रायनपाड़ा गई पुलिस टीम पर गांववालों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे हेड साब, सिपाही व उनके साथ आए अन्य लोग घायल हो गए। उन्हें काफी चोट आई।
हादसा बीती रात करीब 8 बजे हुआ। बाद में सूचना मिलने पर बदनावर से एएसआई दिनेश सिसोदिया, शंकरलाल मकवाना, मनीष परमार, अनिल द्विवेदी, विक्की कुशवाह व अन्य पुलिस जवान तथा डायल 100 मौके पर पहुंचे तथा घायलों व अन्य लोगों को बदनावर अस्पताल लाया गया।
इस सिलसिले में प्रधान आरक्षक साबिर मोहम्मद पिता बाबू खान की रिपोर्ट पर सुनील पिता रमेश सिंगार, संदीप पिता राधेश्याम, सोनू पिता राधेश्याम, कान्हा पिता मुन्नालाल मुनिया, वीरम पिता लक्ष्मण कटारिया सभी निवासी रायनपाड़ा व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया कि वह आरक्षक शंकरलाल पिता भालचंद्र चरपोटा निवासी पेटलावद के साथ एक लड़की की गुमशुदगी दर्ज होने पर उसकी तलाश में गांव आए थे। जहां पूछताछ के दौरान आरोपी सुनील के खेत पर बने मकान पर आरोपियों ने उन्हें घेर लिया तथा गाली गलौज देते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई तथा लाठी, सरिए से मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे सिपाही के हाथ में फ्रैक्चर हुआ तथा प्रधान आरक्षक को भी कोहनी व अन्य जगह चोट आई। उन्हें काफी दूर तक घसीटा भी गया। गांव के चौकीदार के मौके पर पहुंचने पर उसने अन्य लोगों को मदद के लिए बुलाया तब मारपीट बंद हुई। मारपीट की खबर मिलने पर काफी बड़ी संख्या में गांववाले मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही बदनावर से पुलिस फोर्स गांव पहुंचा तथा घायलों को बदनावर अस्पताल लाया गया। रात में ही दोनों घायल पुलिसकर्मियों का मेडिकल करवाकर प्राथमिक उपचार किया गया। बताया गया है कि आरोपियों को पुलिस के आने की सूचना थी। इसलिए उन्होंने बाहर गांव के अपने साथियों को भी बुला लिया था।
प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की है। अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बदनावर थाना अंतर्गत बरसों बाद पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की इस तरह की घटना हुई है।

Related Articles

Back to top button