ताजा ख़बरें

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में खरगोन पुलिस ने की नाइट कोम्बिंग गश्त की कार्यवाही

खरगोन

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में खरगोन पुलिस ने की नाइट कोम्बिंग गश्त की कार्यवाही
नाइट कॉम्बिंग गश्त अभियान में जिले के 06 राजपत्रित अधिकारियों सहित समस्त थानों का बल रहा शामिल
स्थाई, गिरफ़्तारी, फरार, इनामी वारंटियों को गिरफ्तार करने सहित निगरानी गुंडों व बदमाशों को किया चैक
पुलिस मुख्यालय भोपाल व पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा पूर्व में भी नाइट कॉम्बिंग गश्त चेकिंग कर स्थाई वारंटी व फरार वारंटी आदि की गिरफ्तारी कर जल्द से जल्द न्यायालय पेश करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण झोन श्री राकेश गुप्ता व पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन श्री तिलक सिंह द्वारा भी फरार, स्थाई व इनामी वारंटियों की गिरफ्तारी करने संबंधी आदेशित किया गया था। इसी तारतम्य में गत रात्रि पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को विशेष अभियान के तहत रात्रि कॉम्बिंग गश्त चेकिंग कर फरार आरोपियों, स्थाई वारंटियों, गुंडे, बदमाश आदि की चेकिंग कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया गया। इस विशेष अभियान के खरगोन जिले के 06 राजपत्रित अधिकारियों सहित जिले का थानों का बल शामिल रहा।
May be an image of 7 people
गत 8 अप्रैल शनिवार को रात्री समस्त थानों पर उपस्थित बल को ब्रीफ़ करने के उपरांत विशेष कॉम्बिंग गश्त चेकिंग अभियान का आगाज हुआ। जो अगले दिन सुबह 06 बजे तक जारी रहा विशेष कॉम्बिंग गश्त चेकिंग अभियान के परिणाम स्वरूप कुल 34 स्थाई वारंटी, 83 गिरफ्तार वारंटी, 02 इनामी बदमाश को गिरफ्तार किरने सहित कुल 61 गुंडा चेकिंग एवं 37 निगरानी बदमाशो को चेक किया गया। साथ ही जिले के संपत्ति संबंधी अपराधी, बेंक एटीएम आदि सहित संदिग्ध वाहन चेक किए गए। अभियान में सभी गिरफ्तार वारंटियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के उपरांत न्यायालय पेश में किया जायेगा।
May be an image of 4 people

Related Articles

Back to top button