ताजा ख़बरेंदुनियादेश

पुराना बस स्टैंड चौराहे पर हाथ ठेला चालकों का कब्जा, आने-जाने में हो रही परेशानी

बरही/कटनी

पुराना बस स्टैंड चौराहे पर हाथ ठेला चालकों का कब्जा, आने-जाने में हो रही परेशानी

कटनी! जिले के बरही नगर की सड़कों पर हाथ ठेला चालकों की मनमानी कम नहीं हो पा रही हैं। निर्धारित स्थान न होने पर वे सड़कों पर आवागमन में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। पुराने तालाब मण्डी साइड सन्नाटा पसरा दिखाई देता है। ठेला चालकों की मनमानी किसी को भी दिखाई नहीं दे रही हैं। नगर की सड़कों पर हाथ ठेला चालको और दुकानदारों की मनमानी खत्म नहीं हो पा रही है। सुबह होते ही बड़ा तालाब के बगल से लगे सब्जी मण्डी की सड़क पर हाथ ठेला चालकों की कतार दिखाई देने लगती हैं। मैन बाजार से पुराने बस स्टैंड कमानिया गेट तक की दशा तो और भी अधिक खराब दिखाई देती है।कमानिया गेट के अंदर से होते हुऐ चारपहिया वाहनों को निकालने के लिए वाहन चालकों को खासी मशक्कत करना पड़ती हैं।पर मजाल है कि प्रशासन रोड का अतिक्रमण खाली करा दे यदि राजस्व द्वारा नोटिस भेजा भी जाता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता, कमानिया गेट से पुराना तालाब तक दुकानदारों ने दुकान छोड़ दोनो तरफ से रोड में लगभग 5 फुट बाहर तक दुकान लगा रखे हैं जिससे एंबुलेंस और 100डायल की आवागमन में बाधा होती है पुराने तालाब के स्थान पर सन्नाटा पसरा दिखाई देता है

👉 *पुराने बस स्टैंड चौराहे कमानिया गेट पर लगती है ठेले की कतार*

व्यवस्था के लिहाज से प्रशासन मुस्तैद न होने से हर दिन दर्जन से अधिक ठेले वालेे बीच सड़क पर खड़े होकर आवागमन में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। ये आलम पुराना बस स्टैंड चौराहे का बना हुआ है।

👉 *चौराहे में व्यवस्था संभालने लगाई जाए एक जवान की ड्यूटी*

हाथ ठेला चालकों की मनमानी को लेकर पुलिस का रवैया भी लाचार बना हुआ है।पुलिस की लापरवाही का आलम यह है कि पुराना बस स्टैंड चौराहे पर पुलिस के सामने ही दर्जन से अधिक हाथ ठेला चालक बिना डर के खड़े हो कर बीच रोड मे ठेले लगाये रहते हैं।और प्रशासन मुख दर्शक बना हुआ रहता है जिससे यातायात बाधित होता है।

ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए कटनी से संवाददाता राजेश केवट

Related Articles

Back to top button