पुनीत सागर अभियान तहत एनसीसी केडेट्स ने किया श्रमदान
======================
शासकीय कन्या महाविद्यालय के एनसीसी केडेट्स के द्वारा आज बेतवा नदी के तट पर पुनीत सागर अभियान अन्तर्गत साफ-सफाई करते हुए श्रमदान किया। अभियान तहत बेतवा मुक्ति धाम पर बेतवा नदी की सफाई कर एक ट्राली कचरा इकत्रित किया गया है। इस दौरान कैडेट द्वारा नदी में डाले गए फूल, नारियल, प्लास्टिक आदि को हटाया गया और बेतवा घाट को साफ किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्रीमती सुमन सोनी और जनभागीदारी समिति के सदस्य श्री मनोज पांडेय ने साथ मिलकर श्रमदान किया। प्राचार्य डॉ. नीता पांडे ने कहा कि नदियां और वातावरण को स्वच्छ रखना हमारा दायित्व है। श्रमदान से हम स्वच्छता ला सकते हैं। इस कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. विनिता प्रजापति, पीआई स्टाफ एके सिंह, एनएसएस अधिकारी डॉ. सीमा चक्रवर्ती और कॉलेज स्टाफ ने भी श्रमदान किया।
गौरतलब हो कि डीजी एनसीसी द्वारा चलाए गए पुनीत सागर अभियान तहत नदियों और झीलों सहित समुद्र तटों एवं अन्य जल निकायों में मौजूद प्लास्टिक तथा अन्य कचरे को साफ करने और समुद्र तटों एवं नदी के किनारों को साफ रखने के महत्व के बारे में स्थानीय रहवासियों के बीच जागरूकता फैलाना है।