ताजा ख़बरें

पर्दे के पीछे कई महीने से चल रहा था आँख मिचौनी का खेल

कटनी

पर्दे के पीछे कई महीने से चल रहा था आँख मिचौनी का खेल/बरही न्यू बस स्टैंड मे संचालित आधार सेंटर का है

नगर परिषद बरही की न्यू बस स्टैंड की आधार कार्ड सेंटर में पर्दे के पीछे कई महीने से फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने का चल रहा था काम, पत्रकारों को देख सेंटर छोड़ भाग निकला ऑपरेटर आप लोगों ने कहावत तो सुनी ही होगी कि इसकी टोपी उसके सर!

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बरही नगर परिषद की न्यू बस स्टैंड में संचालित आधार कार्ड सेंटर में सोमवार को कुछ सूचना मिलने पर मीडियाकर्मियों ने सेंटर पर जा पहुँचे और सेंटर से बाहर निकल कर आ रहे व्यक्तियो से बातचीत की, जहाँ उन्होंने बताया कि हाँ ऑपरेटर एक प्लास्टिक का फिंगर बनाकर रखा है और वह उसे मशीन पर लगाता है जिससे वह बेरीफाई होती है मीडिया कर्मियों द्वारा कमरे के अंदर पहुंचते है सेंटर पर ऑपरेटरी करते हुए सियाराम साहू नामक व्यक्ति को उनकी आवाज का भाप लगते ही डर से जल्दी बाजी में बाहर आने लगता है, फिंगर मीडिया कर्मियों के हाथ लगने के पहले मीडिया कर्मियों को धक्का देते हुए प्लास्टिक का फिंगर लेकर रफूचक्कर हो गया,जिसके कारण सेंटर पर हड़कंप मच गया और तब दोपहर से आज दोपहर तक लगातार सेंटर बंद रहा!

दरअसल यह सेंटर आरती के नाम में अलर्ट है जो सुपरवाइजर के पद पर ऑपरेटरी करती थी जिसका इनरोलमेंट स्टेशन नंबर 46139 है और उसकी ऑपरेटर आईडी एमपी 0515 KA NS605818 है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह तीन चार महीने से अपने ससुराल में पति के साथ अपना जीवन यापन कर रही है! बड़ा सवाल तो यह है कि आखिरकार वह अपनी उंगली की प्लास्टिक की फिंगर प्रिंट क्यों बनाकर दी है? क्या इसमें उसका भी हाथ है या फिर कमीशन में चल रहा था सेंटर , आखिरकार यह सेंटर चलाने वाले व्यक्ति कौन है जो दूसरे के आईडी से कैसे चला रहा था सेंटर, आखिर कार सेंटर चलवाने पर किसका है षड्यंत्र?
ग्रामीणों का कहना है कि कलेक्टर साहब यूआईडी कि जिला स्तर से इसकी जांच करवा कर फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति पर दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए!

ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए कटनी से जिला ब्यूरो राजेश केवट की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button