पन्ना में बदमाशों की दबंगई महिला को छेड़ रहे थे बदमाश, विरोध करने पर पिता-पुत्र को पीटा, पिता के तोड़े हाथ तो बेटे का फोड़ा सिर
जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम हरदी में कुछ दबंगों ने पिता पुत्र के साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट में गंभीर रूप से घायल दोनों पिता-पुत्र का जिला चिकित्सालय पन्ना में इलाज चल रहा है।
बहू को छेड़ रहे थे दबंग, विरोध किया तो पीटा
पीड़ितों के परिजन बड़ी बाई ने बताया कि उसकी बहू दुकान के सामने खड़ी थी। तभी स्थानीय दबंग बदसलूकी करने लगे। जिस पर उसके पुत्र पवन ने इसका विरोध किया। तब गांव के ही रामलखन, पप्पू, कल्ला, कमलेश और रानी ने पवन को लाठियों से पीटा।
जब पिता बचाने दौड़े तो उनके ऊपर भी लाठियां बरसाई। जिससे उनके दोनों हाथ टूट गए हैं। घटना की शिकायत धरमपुर थाना में दर्ज करवाई दी गई है। दोनों घायलों का पन्ना जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामले की हो रही जांच
धरमपुर थाना पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत दर्ज की गई है। जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।