पटेलिया आदिवासी समाज सेवा संघ मध्यप्रदेश के फाउंडर मेम्बर द्वारा आयोजित बैठक सम्पन्न
हरिराम पटेल देलमी को बनाया प्रदेश अध्यक्ष
धार। पटेलिया आदिवासी समाज सेवा संघ मध्यप्रदेश के फाउंडर मेम्बर द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी पटेलिया समाज जनों द्वारा हरिराम पटेल देलमी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया।
हरिराम पटेल प्रदेश के हर जिलों में जाकर समाज के लोगों की सहायता करने के लिए तत्पर रहते हैं, चाहे देवास जाति प्रमाण-पत्र वाला मामला या श्योपुर में स्वर्गीय दादा रामसिंह जी पटेल के मार्गदर्शन में लम्बे समय से समाज के लिए अच्छा कार्य करते आ रहे
सामुहिक विवाह सम्मेलन हो या चुनरी कलश में प्रमुख भूमिका निभाते आएं हैं। आगामी दिनों में पटेलिया समाज के लिए जिला के प्रभारी नियुक्त किए गए। प्रदेशभर से आएं समाजजन ने प्रदेश अध्यक्ष श्री हरिराम जी पटेल का पुष्पमाला पहनाकर नई जिम्मेदारी पर बधाई शुभकामनाएं दी समाज जन ने पूरे जोश और उत्साह के साथ उनका स्वागत किया।
निर्वाचन जाति पटेल नीलमजी बारिया गरबाड़ा गुजरात, व सभाध्यक्ष रणजीत सिंहजी राठोर गुंगरड़ी कि गरिमामय उपस्तिथि मे सम्पन्न हुआ