नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
कब्जे से भारी मात्रा में अपराध में प्रयुक्त सामाग्री बरामद।
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
जौनपुर उत्तर प्रदेश लाइन बाजार थाना व एसओजी टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 06 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
धन्नेपुर चौराहे के पास एक मकान नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे लेते थे और फर्जी नियुक्ति पत्र देते हैं। पुलिस टीम मकान की तलाशी ली तो कुछ संदिग्ध व्यक्ति व महिला मिली । पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया गया कि हम लोग जनपद जौनपुर व आसपास के जनपद में विभिन्न कम्पनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर पम्पलेट छपवाकर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर देते हैं, जब पम्पलेट पर छपे हुए मोबाइल नम्बरों पर काल आती है तो रजिस्ट्रेशन के नाम पर दिल्ली के रहने वाले मो0 सोएब के मो0नं0 – 9058387535 व कानपुर के अनुराग कुमार के मो0 नं0 – 9260902553 पर फोन पे के माध्यम से पैसा मंगाते थे। फर्जी नियुक्ति पत्र व्हाट्सएप के माध्यम भेज देते थे।
जौनपुर से रविंद्र मिश्रा की रिपोर्ट