नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा स्थानीय विषय आधारित कार्याशाला का आयोजन किया गया
झाबुआ
नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा स्थानीय विषय आधारित कार्याशाला का आयोजन किया गया
झाबुआ- 2 फरवरी, 2023। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ के तत्वाधान में एवं जिला युवा अधिकारी प्रीति पंघाल के मार्गदर्शन में दिनांक 01 फरवरी 2023 को पुलिस लाईन झाबुआ के सभाग्रह में स्थानीय विषय आधारित कार्याशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवा मंडल के सदस्य एवं अन्य युवाओं को मिलाकर लगभग 100 प्रतिभागीओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर महोदय श्री एस. एस. मुजालदा एवं मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश समीर जी, एम. एल. फुलपगारे जी, डाॅ प्रिति त्रिपाठी, शीतल सोलंकी जी, भीमसिंह डामोर जी एवं अनु भाबोर जी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी तत्पश्चात् अतिथिओं का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला युवा अधिकारी ने कार्यक्रम का उद्येश्य एवं विषय बता, जो कि नशा मुक्ति, पोषण एव शिक्षा रहे। विशेष अतिथि ने झाबुआ जिले की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए नशा मुक्ति हेतु युवाओं को जागरूक किया।
फुलपगारे जी ने नई शिक्षा निति के बारे में युवाओं को जानकारी दी, भीमसिंह डामोर जी ने नशे के कारण एवं प्रकार के बारे में बताते हुए कहा की नशा समाज में बुराई की जड़ है हमें इसे समाप्त करना होगा, डाॅ प्रिति त्रिपाठी ने कहा की अक्सर हम ड्रग्स, शराब और गांजे सिगार आदि को नशा कहते है, परन्तु मेरी दृष्टि में हर ज्यादा वस्तु नशा कहलाती है। आजकल विशेषकर युवा युवतीयो में मोबाईल का नशा बढ़ रहा है। फेसबुक, इंस्टाग्राम पर आने वाले कार्यक्रमो को देखकर उससे गलत शिक्षा लेकर कितने युवा युवतियां अपनी जान गवा रहे हे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारा खान पान निचले स्तर का हो गया है। हम मन्च्युरियन और पिज्जा के जाल में भटक गए है। हम जल्दी थक जाते हे जबकि हमारे पूर्वज अच्छा खाना खाते थे तो कोसो दूर सफर करते थे। हमे हमारे आहार को सुद्रढ़ बनाना होगा। अनु भाबोर जी ने नशा मुक्ति पर गीत प्रस्तुत किया एवं सुरेश समीर जी ने भी अपने वीचार व्यक्त किए।
नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा प्रतिभागीओं को नोटपैड, पेन व फोल्डर दिए गए। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित कुछ युवा मंडलों खेल सामग्री प्रदान कि गयी। नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा सभी प्रतिभागीओं के भोजन की व्यवस्था कि गयी। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका दीपिका गवली ने किया।
कार्यक्रम में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रिमी यादव, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका सीता भूरिया, पीटीएस रानी परमार एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पारमसिंह, दीपक बारिया, विजय मेडा, अलकेश सिंगार, कलपेश भूरिया उपस्थित रहे सभी का कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।