ताजा ख़बरेंदुनियादेश

निर्माल्य पूजन सामग्री वाहन की शुरुआत बदनावर में

बदनावर

यूं तो नवाचार करने में बदनावर के सर्वजन आगे हैं। बदनावर जिले का प्रतिनिधित्व कर रहा है वहीं बदनावर की मातृशक्ति बैजनाथ भक्त महिला मंडल द्वारा आज एक नवाचार की शुरुआत की गई। निर्मालय पूजन सामग्री वाहन प्रत्येक रविवार को घर-घर के लिए चलाया जाएगा ।जिसकी शुरुआत महिला मंडल के सभी सदस्यों ने बैजनाथ महादेव मंदिर पर वाहन का पूजन अर्चन करवा करके विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर गाड़ी के चालक का भी तिलक लगाकर स्वागत किया गया। ज्ञात रहे घर एवं मंदिरों में पूजन सामग्री का उचित निपटारा नहीं होता है और वह नदी नालों मैं फेंक दी जाती है। जिससे नदियां और नाले प्रदूषित होते हैं साथ ही पूजन पाठ की सामग्री यूं फेंकने से धर्म को भी ठेस पहुंचती है। इसलिए महिला मंडल ने यह नवाचार कर शुरुआत की। गाड़ी प्रति रविवार को घर-घर जाएगी और वहां पर घर में जो भी पूजन सामग्री जो बेकार हो जाती है उसके लिए गाड़ी में दो ड्रम रखे गए हैं जिसमें हार फूल और इत्यादि चीजें सभी अपने घर में सहेज कर रखें और प्रति रविवार को जब गाड़ी आए तो उसमें डालें ऐसी मंडल ने अपील की है इस तरह की नई शुरुआत का बदनावर के जनों ने साधुवाद दिया और इस अवसर पर नगर के पत्रकार गण भी मौजूद रहे मंडल की सदस्य गायत्री मारू ने बताया यह गाड़ी निरंतर जारी रहेगी और आप सभी बदनावर के लोग इस सुविधा का लाभ लें और इधर-उधर पूजन सामग्री नहीं फेंके। जागरूक बने प्रकृति द्वारा प्रदत स्थानों को सहेज कर रखें।मंडल की वरिष्ठ सदस्य आशा रावल संगीता परमार सविता तिवारी सुशीला शर्मा प्रिया शर्मा कला भाई वाघेला शारदा चौहान अनुराधा पाटीदार मोना सिंह जादौन प्रिया वर्मा कृष्णा सिसोदिया रानी चौहान भी उपस्थित रहे। उपस्थित पत्रकार गणों ने इस नई पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button