नशे के खिलाफ धार पुलिस सख्त
नशे के खिलाफ धार पुलिस सख्त
धार में पुलिस की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।
दरअसल आज दोपहर ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे।
जिसमें विशेषकर हुक्का बार व अवैध शराब को लेकर सख्त कार्रवाई की बात कही थी।
ऐसे में धार पुलिस ने सीएम के निर्देशों के बाद एक साथ पूरे जिले में कार्रवाई शुरू कर दी जिले के सभी थाना प्रभारी, सीएसपी, एसडीओपी व क्राइम ब्रांच की टीम अवैध शराब बेचने के मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है।
एसपी आदित्य प्रताप सिंह व एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार मार्गदर्शन में पूरे जिले में एक साथ पुलिसकर्मियों द्वारा होटल व ढाबों पर दबिश देकर सर्चिंग की जा रही है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में देसी विदेशी शराब को जप्त किया जा रहा है इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।
धार पुलिस की कार्रवाई पिछले डेढ़ घंटे से अवैध गतिविधियों को लेकर जारी है।
धार में सीएम के निर्देश का सख्ती से पालन हुआ शुरू।