ताजा ख़बरें

नवागत पुलिस अधीक्षक ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की

टीकमगढ़

नवागत पुलिस अधीक्षक ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की
——
नवागत पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी की अध्यक्षता में आज पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी तथा जिले के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री काशवानी ने कहा कि आगामी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि अब परफॉर्मेंस के आधार पर थाना प्रभारी सहित स्टाफ नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा चुनाव आयोग की गाइड लाइन के तहत ट्रांसफर किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों को हिदायत दी है कि शिकायत लेकर आने वाले लोगों की बात अच्छी तरह से सुनी जाये। ऐसे मामले ना हो, जिसमें पीड़ित पक्ष की बात सुने बगैर कार्यवाही की जाए। नवागत एसपी ने कहा कि जल्द ही जिले के सभी थानों का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान संबंधित थाना क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर फीडबैक लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मेरा मोबाइल फोन 24 घंटे चालू रहेगा। कोई भी समस्या होने पर आम लोग मेरे मोबाइल फोन पर सूचना और शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button