नपा ने नव निर्मित रोड डिवाइडरों पर किया वृक्षारोपण
______________________
सफाई मित्रों को सुरक्षा किट और बारिश से बचने के लिए रेन कोट किए वितरीत
______________________
खरगोन- स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 तहत अधोसंरचना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा सनावद रोड स्थित नव निर्मित रोड डिवाइडरो पर शनिवार को वृक्षारोपण किया गया। डिवाइडरों में 1000 पौधे लगाये गये। वृक्षारोपण नपा अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, उपाध्यक्ष श्री भोलू कर्मा, नपा सीएमओ श्री एमआर निगवाल, स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती पूजा जितेन्द्र चोपड़ा, लोक निर्माण समिति सभापति श्री चंद्रपाल सिंह तोमर ,स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रकाश चित्ते एवं पार्षद गण की उपस्थिति में किया गया।
वहीं स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत के तहत नगर पालिका परिषद् खरगोन द्वारा सफाई मित्रों को सुरक्षा किट एवं बारिश से बचने के लिए रेन कोर्ट वितरण किए। इसमें 293 पुरुष सफाई मित्र एवं 159 महिला सफाई मित्र सहित कुल 452 सफाई मित्रों को सुरक्षा कीट व रेन कोट भी वितरीत किए।