देश

धार से इंदौर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत

धार से इंदौर जाते समय घटाबिल्लौद के आगे लगने वाला टोल नाका सबसे महंगा टोल नाका है, अब इससे बहुत जल्दी ही राहत मिलने वाली है। इस संबंध में धार के लोकप्रिय सांसद श्री छतर सिंह दरबार ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मामलों के केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से विगत दिनों मंत्रालय में भेंट की थी। सांसद ने घाटाबिल्लोद स्थित टोल नाके को बहुत ही अधिक महंगा होने से यात्रियों की परेशानी को व्यक्त करते हुवे मंत्री जी के समक्ष टोल शुल्क कम करने की मांग रखी थी। माननीय मंत्री जी ने सांसद जी को इस संबंध में बहुत जल्दी ही निर्णय लेने के लिए आश्वस्त किया था। कल लोकसभा में सड़क परिवहन और राजमार्ग मामलों के केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरीजी ने यह घोषणा की अब से जो भी टोल नाका होगा , वह 60 किलो मीटर की दूरी पर स्थित होगा। वर्तमान में राजमार्ग प्रारम्भ होने ६० किलो मीटर की दुरी के मध्य कोई टोल नाका चल रहा है , उसे हटा दिया जाएगा। केंद्र सरकार के इस निर्णय से धार से इंदौर जाने वाले यात्री और इंदौर से धार आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस निर्णय के प्रभावी होने पर घाटाबिल्लोद स्थित टोल नाका अब बोधवाड़ा और मांगोद के मध्य स्थापित होगा। टोल नाका घाटाबिल्लोद से हटा दिए जाने के कारण धार के यात्रियों को महंगे टोल नाके से निजात मिलेगी। बहुत शीघ्र ही धार से इंदौर जाने वाली यात्री घाटाबिल्लोद स्थित टोल नाका हटने से राहत अनुभव करेंगे। सांसद ने धार के नागरिकों की व्यथा को माननीय मंत्रीजी के समक्ष रखा तो मंत्री जी ने संपूर्ण देश भर में टोल नाके के संबंध में नई नीति की घोषणा की गई है, जिसके कारण धार वासियों को बहुत अच्छी राहत मिली है। यह जानकारी सांसद छतर सिंह दरबार की ओर से कर सलाहकार सुरेश चंद्र भंडारी के द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button