धार में सड़क हादसे में एक की मौत:अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, पंचायत सचिव ने तोड़ा दम
जिले में बगड़ी मानपुर मार्ग पर बाछनपुर फाटे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस, जनप्रतिनिधि और पंचायत सचिव संगठन के पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक राजेंद्र दोहरे ग्राम पंचायत छोटा जामनिया के सचिव थे। वह ग्राम पंचायत से बाइक के जरिए घर लौट रहे थे। इसी दौरान बगड़ी मानपुर मार्ग पर बगड़ी की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पंचायत सचिव के हेलमेट के तीन टुकड़े हो गए। वहीं सिर में गंभीर चोट आने पर पंचायत सचिव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन पार्थिव शरीर को लेकर उनके पैतृक घर झांसी के लिए निकल गए हैं। जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।