ताजा ख़बरें

धार पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में अवैध आग्नेय शस्त्र, निर्माण, खरीदी-ब्रिक्री करने वाले अंतराज्यीय स्तर के तस्करो पर लगातार बडी कार्यवाही करते हुए पूर्णत

धार

धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में धार पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में अवैध आग्नेय शस्त्र, निर्माण, खरीदी-ब्रिक्री करने वाले अंतराज्यीय स्तर के तस्करो पर लगातार बडी कार्यवाही करते हुए पूर्णत:

शिकंजा कसकर गंभीर अपराधों की घटना में कमी लाने में सफलता हासिल की।

धार जिले में सिकलीगर समुदाय के लोग थाना गंधवानी के ग्राम बारिया, थाना मनावर के ग्राम सिंघाना, बाकानेर, थाना धामनोद के ग्राम लालबाग, थाना अमझेरा के इन्द्रा कालोनी, थाना कुक्षी के ग्राम तलावडी तथा थाना राजगढ़ के संजय कालोनी में निवासरत है। इस समुदाय के ज्यादातर लोग अशिक्षित होकर लोहे से जुडे औजार तथा हथियार जैसे- तलवार, चाकू, भाला, ताला-चाबी आदि बनाने का कार्य पुस्तेनी रुप से करते आ रहे है। उनमें से कुछ लोग विगत वर्षो में अवैध आग्नेय शस्त्र (देशी कट्टा, रिवाल्वर, पिस्टल आदि) निर्माण व विक्रय के अवैध व्यापार में सक्रिय होकर मध्यप्रदेश राज्य के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों विशेष रुप से राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, तेलंगाना आदि राज्यों में अवैध आग्नेय शस्त्र सप्लाई कर अवैध आर्थिक लाभ कमा रहे है। जिसमें उन्हे कम लागत पर अत्यधिक अवैध आर्थिक लाभ मिल रहा है। परंतु इस समुदाय के कुछ लोगो द्वारा अवैध आग्नेय शस्त्र की तस्करी की जाने के कारण मध्यप्रदेश राज्य के साथ-साथ सम्पूर्ण भारत में हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी, गैंगवार आदि जैसे गंभीर अपराधों की घटनाए घटित हुई है।

धार पुलिस कप्तान द्वारा अवैध आग्नेय शस्त्र, हथियार निर्माण एवं तस्करी में संलिप्त अंतराज्यीय गिरोह व तस्करो को चिन्हित कर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों/सायबर सेल टीम को लगातार अपने उर्जावान नेतृत्व से सक्रिय किया। जिसके फलस्वरुप ही इस वर्ष 2023 में धार पुलिस द्वारा अवैध आर्म्स के विरुद्ध लगातार कई बडी कार्यवाहियां कर अवैध आर्म्स के गैंग सरगना व तस्करो को गिरफ्तार कर उनके द्वारा वर्षो से चलाई जा रही अवैध आर्म्स की फेक्ट्रीयों का पर्दाफाश करने में सफलता अर्जित की।
धार पुलिस द्वारा अवैध आर्म्स के विरूद्ध गत वर्ष 2022 में कुल 38 प्रकरणो में कुल 53 आरोपियो के कब्जे से कुल 134 अवैध फायर आर्म्स कीमती 13,32,400/- रुपये (तेरह लाख बत्तीस हजार चार सौ रुपये) को जप्त किए गए थे। वही इस वर्ष 2023 में धार पुलिस द्वारा अवैध आर्म्स के विरूद्ध लगातार बडी कार्यवाही करते हुए सम्पूर्ण जिले में विशेष अभियान चलाकर 193 प्रकरणों में कुल 204 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 568 अवैध फायर आर्म्स कीमती 62,48,100/- रुपये (बासठ लाख अडतालिस हजार एक सौ रुपये) के अवैध फायर आर्म्स जप्त किए गए है। अवैध फायर आर्म्स की तस्करी में संलिप्त आरोपी गैंग सरगना ईश्वरसिंह पिता प्रधानसिंह बरनाला व उसके 02 अन्य साथी तखदीर सिंह पिता प्रितम सिंह, जतनसिंह पिता भीमसिंह छाबडा जाति सिकलीगर निवासीयान ग्राम बारिया थाना गंधवानी जिला धार (म.प्र.) के विरूद्ध उनकी अपराधिक गतिविधियो पर पूर्णत: अंकुश लगाने हेतु तीनो के विरूद्ध राज्य सुरक्षा अधिनियम (N.S.A) के तहत कठोरतम कार्यवाही भी की गई है। साथ ही उक्त गैंग के सरगना ईश्वरसिंह व उसके पेडलरो के बैंक खातो में पाए गए अवैध आर्थिक लेन-देन की विस्तृत जांच हेतु प्रवर्तन निदेशालय (E.D.) सब जोनल कार्यालय इन्दौर को भी पत्र लेख किया गया है।

अवैध आर्म्स के प्रकरणो में जप्त फायर आर्म्स की संख्या विगत वर्ष 2022 की तुलना में इस वर्ष 2023 में 4.24 गुना अधिक है। इस प्रकार पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह (भा.पु.से.) की इस वर्ष अवैध हथियार के खिलाफ की गई लगातार कार्यवाही के परिणाम स्वरुप ही गत वर्ष की तुलना में जिले में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, लूट जैसे गंभीर अपराधो की दर में काफी कमी आई है।
धार जिलें में विगत 02 वर्षो में अवैध आर्म्स पर की गई कार्यवाही की संख्यात्मक जानकारी।

क्र. वर्ष प्रकरण आरोपी कुल फायर आर्म्स कारतूस जप्त मश्रुका की कीमत

1 2022 38 53 134 115 13,32,400/- रुपये

2 2023 193 204 568 257 62,48,100/- रुपये

धार पुलिस की वर्ष 2023 के दौरान आर्म्स एक्ट के विरुद्ध की गई मुख्य कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है।
1. दिनांक 29.08.2023 को सायबर सेल धार व थाना मनावर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए राहुल पिता किशोर जाति सिकलीगर उम्र 27 साल निवासी चिकली मोहल्ला बाकानेर थाना मनावर जिला धार व गुरूचरण उर्फ गुरू उर्फ गुरूनंदन चावला निवासी बारिया गंधवानी को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से मौके से व निशादेही पर से 51 अवैध देशी कट्टे, 02 देशी पिस्टल, हथियार बनाने के उपकरण, 08 जिन्दा कारसूत, हथियार बनाने के उपकरण कुल मश्रुका कीमती 3,20,000/- रुपये को जप्त कर दोनो आरोपियो के विरूद्ध थाना मनावर में अपराध क्रमांक 977/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सायबर सेल धार व पुलिस थाना मनावर कार्यवाही

2. दिनांक 26.09.2023 को सायबर सेल धार व थाना कुक्षी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध शस्त्र निर्माण व तस्करी कार्य में संलिप्त अंतरराज्जीय गैंग सरगना ईश्वरसिंह पिता प्रधानसिंह बरनाला व उसके 02 आन्य साथी तखदीर सिंह पिता प्रितम सिंह, जतनसिंह पिता भीमसिंह छाबडा जाति सिकलीगर निवासीयान ग्राम बारिया थाना गंधवानी जिला धार (म.प्र.) को अवैध फायर आर्म्स ले जाते गिरफ्तार किया एवं आरोपियो के विरूद्ध थाना कुक्षी में अपराध क्रमांक 675/23, 676/23, 677/23 धारा 25(1)(a),25(1-AA)25(1-A) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अब तक की विवेचना में गैंग सरगना ईश्वरसिंह सहित अन्य 10 साथी आरोपियो को वर्तमान में गिरफ्तार किया जाकर जेल की सलाखो के पीछे भेजा जा चुका है। उक्त प्रकरण में अब तक कुल 158 नग देशी पिस्टल/कट्टे, 17 जिंदा कारतूस, अवैध हथियार निर्माण करने वाली फेक्ट्री उपकरण आदि जप्त किए जा चुके है। विवेचना के दौरान गैंग सरगना ईश्वरसिंह के संपर्क उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ गैंग के हरेन्दर व पुष्पेन्दर से मिले है, जिसके साथी सुमित पिता बच्चु सिंह निवासी खैर जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश को धार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही गैंग सरगना ईश्वरसिंह के अत्यधिक संपर्क राजस्थान, गुजरात राज्य से भी मिले है। गैंग सरगना ईश्वरसिंह का अपराधिक रिकार्ड चेक करते उस पर राजस्थान में 16, मध्यप्रदेश में 15, गुजरात में 06, दिल्ली में 03, हरियाणा में 01 व कर्नाटक में 01 कुल 42 गंभीर अपराध पंजीबद्ध होना पाए गए, जिसमें से कुल 27 अपराधों में वांटेड (फरार) था, जिस पर कुल 58,000/- रुपये ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। वही गैंग सरगना ईश्वर सिंह के अन्य साथी जतनसिंह पर भी कर्नाटक राज्य में 01, तेलगांना राज्य में 01, राजस्थान राज्य में 01 व मध्यप्रदेश राज्य में 02 कुल 05 अवैध आर्म्स के प्रकरण पंजीबद्ध थे एवं साथी आरोपी तखदीर सिंह पर पंजाब राज्य में 01 व मध्यप्रदेश राज्य में 03 कुल 04 अवैध आर्म्स का प्रकरण पंजीबद्ध था। प्रकरण में गैंग सरगना ईश्वरसिंह का साथी मुख्य साथी आरोपी बच्चु उर्फ बच्चनसिंह पिता मंगलसिंह सिकलीगर निवासी ग्राम बारिया थाना गंधवानी जिला धार जो कि अंतराज्यीय अवैध फायर आर्म्स का बडा तस्कर है, जिस पर देश के विभिन्न राज्यो राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली में कुल 27 प्रकरण पंजीबद्ध है। जिसकी गिरफ्तारी पर अलग-अलग राज्य, केन्द्र शासित प्रदेश दिल्ली की स्पेशल सेल से 50,000/- व धार जिले के थाना कुक्षी के प्रकरण में 10,000/- रुपये कुल 60,000/- रुपये इनाम की उद्घोषणा की गई है। बच्चनसिंह उर्फ बच्चू वर्तमान में फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास धार पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे है।

सायबर सेल धार व थाना कुक्षी पुलिस

3. दिनांक 01.11.2023 को सायबर सेल धार एवं थाना मनावर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अंतरराज्यीय अवैध फायर आर्म्स तस्कर पवन पिता गुलजार सिंह सिकलीगर निवासी ग्राम सिंघाना थाना मनावर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 17 नग देशी कट्टे, 01 जिंदा कारतूस व 01 मोटर सायकल कुल मश्रुका कीमती 2,84,500/- रुपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मनावर में अपराध क्रमांक 1222/23 धारा 25(1), 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी पवनसिंह थाना मनावर का निगरानी बदमाश था, जिस पर मध्यप्रदेश राज्य में 10, राजस्थान में 04, दिल्ली राज्य में 02 तथा गुजरात राज्य में 01 कुल 17 अपराध अवैध फायर आर्म्स के अपराध पंजीबद्ध है।

अवैध आर्म्स तस्कर आरोपी पवनसिंह सिकलीगर थाना मनावर पुलिस की गिरफ्त में

धार जिलें में पदस्थापना के बाद से ही पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अवैध आग्नेय शस्त्र, हथियार निर्माण एवं बिक्री में संलिप्त गिरोह व तस्करो को जड़ से नष्ट करने का चैलेंज स्वीकार किया एवं उन्हे समाज की मुख्य धारा से जोडने के लिए सर्वप्रथम सिकलीगर समाज के निवासरत गांवो में जाकर खाटला बैठक आयोजित कर उन्हे अवैध शस्त्र निर्माण, विक्रय आदि की गतिविधियों एवं उनसे होने वाले गंभीर अपराधों से होने वाले आर्थिक, सामाजिक व पारिवारिक नुकसान से अवगत कराकर उक्त अवैध शस्त्र निर्माण कारोबार से दूर रहने हेतु लगातार समझाईश दी गई। सिकलीगर समाज के उत्थान हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ से उन्हे अवगत कराकर उन योजनाओ के सफलतम क्रियांवयन हेतु संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर उन्हे छोटे-छोटे लघु उद्योग हेतु कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाना, नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था करना, शासन की योजना अंतर्गत आवास निर्माण में आर्थिक सहायता दिलवाना, खेल ग्राउंड का निर्माण करना आदि कार्य पुलिस कप्तान के निर्देशन में लगातार चलाये जाकर सिकलीगर समाज के लोगो को सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से समाज की मुख्य धारा में जोडा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button