देश
धार की बेटी ने किया नाम रोशन
यूपीएससी का परिणाम आज आ गया इसमे धार की बेटी ट्विंकल जैन ने 138 वीं रेंक प्राप्त
यूपीएससी का परिणाम आज आ गया इसमे धार की बेटी ट्विंकल जैन ने 138 वीं रेंक प्राप्त कर इस आदिवासी क्षेत्र को गौरवान्वित किया। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और सेल्फ स्टडी को देती है प्रतिदिन आठ से दस घंटे पढ़ाई करती थी।
जीहाँ यह ट्विंकल जैन है जो धार के शांतिकुंज कॉलोनी मे रहती है इनके पिता इलेक्ट्राॅनिक शाॅप के संचालक है जैसे ही आज दोपहर को परिणाम आया वैसे ही घर मे खुशी का माहौल बन गया और परिजनों का खुशी का ठिकाना नही रहा। कड़ी मेहनत और पढ़ाई के प्रति समर्पण के कारण यह उपलब्धि मिली है। इन्होने धार के सेंट जॉर्ज से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की इन्होने सेकंड अटेम्प्ट मे यह परीक्षा पास की।