धार इंडियन डेंटल एसोसिएशन(आई.डी.ए) की नवीन कार्यकारिणी गठित डॉ.संजय भंडारी बने अध्यक्ष, डॉ.दिनेश मिश्रा सचिव बने।
धार
धार इंडियन डेंटल एसोसिएशन(आई.डी.ए) की नवीन कार्यकारिणी गठित डॉ.संजय भंडारी बने अध्यक्ष, डॉ.दिनेश मिश्रा सचिव बने।
इंडियन डेंटल एसोसिएशन धार की नवीन कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें डॉ. संजय भंडारी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष का दायित्व वर्ष 2023-24 के लिए दिया गया।
साथ ही डॉ. संजय भंडारी ने अपनी नवीन कार्यकारिणी की घोषणा भी की जिसमे डॉ. दिनेश मिश्रा सचिव , डॉ. दीपक जोशी कोषाध्यक्ष , डॉ.एकता पटेल महिला अध्यक्ष , डॉ अमर त्रिवेदी मीडिया प्रतिनिधि का दायित्व सोपा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर पधारे अतिथियों ने किया ,मुख्य अतिथि डॉ. शिरीष रघुवंशी CMHO धार , डॉ. एम. एल मालवीय सिविल सर्जन धार , डॉ संजय जोशी अध्यक्ष IMA धार , डॉ. शरद विजयवर्गीय अध्यक्ष NIMA धार, श्री देवेन्द्र धुर्वे(सी.एस.पी धार) द्वारा किया गया।
अतिथियों का स्वागत एसोसिएशन के सदस्यो ने किया।
कार्यक्रम में C.D.E(CONTINUE DENTAL EDUCATION) ke तहत डॉ.आशी फजीला एम (ओरल पैथोलॉजी विशेषज्ञ) इंदौर द्वारा फंगल इन्फेक्शन इन ओरल कैविटी विषय एवं डॉ.जयेश गुप्ता(ओरल सर्जन विशेषज्ञ)उज्जैन द्वारा इम्प्लांट फेल्योर पर जानकारी दी ।
उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कमल जैन , डॉ.रितेश व्यास ,डॉ.प्रताप धवले, डॉ.जी. जे.जेम्स उपस्थित रहे एवं टीम को मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम में संपूर्ण जिले से दंत चिकित्सक उपस्थित रहे जिसमें कुक्षी, मनावर,सरदारपुर,बदनावर के चिकित्सक शामिल रहे।
साथ ही डॉ. तरुण पंड्या को सफलता पूर्वक कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई दी।
उक्त जानकारी डॉ. अमर त्रिवेदी मीडिया प्रतिनिधि द्वारा दी गई ।