धार अधिकारी कर्मचारी सयुंक्त मोर्चा जिला इकाई धार के तत्वावधान में सर्किट हाउस पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, औद्योगिक मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव व धार-महू सांसद छतरसिंह दरबार से मुलाकात
धार अधिकारी कर्मचारी सयुंक्त मोर्चा जिला इकाई धार के तत्वावधान में सर्किट हाउस पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, औद्योगिक मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव व धार-महू सांसद छतरसिंह दरबार से मुलाकात कर एनपीएस योजना बन्द कर पुरानी पेंशन बहाल करने का ज्ञापन सौपा गया, मोर्चा के अध्यक्ष कैलाश चौधरी ने सांसद व मंत्री से अनुरोध किया कि ज्ञापन के संबंधित मे मुख्यमंत्री से पेंशन बहाली का अनुरोध करें तथा कर्मचारी संगठन को समर्थन पत्र प्रदान करें । राष्ट्रीय पेंशन बहाल संघ के जिला अध्यक्ष कैलाश पाल ने कहा कि 8 प्रदेशों से पुरानी पेंशन बहाल कर दी है ।आईटीआई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र बदनौरा ने कहा कि पेंशन बहाल अब मध्यप्रदेश में भी हो , जिससे 6 लाख अधिकारी कर्मचारी लाभान्वित होगे । इस अवसर पर टीडब्ल्यूटी के अध्यक्ष शैलेश मालवीय, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष तरूणा काले , संभागीय अध्यक्ष दव्य संजय यादव, सचिव त्रिवेदी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष भारती वर्मा, अनील राजोरिया,राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सिताराम ठाकुर,गजेन्द्रसिंह चौहान, संजय मिश्रा, जितेन्द्र शर्मा, भंवरसिंह मलैया, विपीन देशपान्डे, प्रमोद पान्डेय, गुलाब सिंह गामड,अनूप सिंगार हरिओम अहिरवार विजय बैगा सतीश डोडिया,भूरसिंह अलावा , हेमन्त नायकवाड , नारायण राठौर ,कैलाश मुजाल्दा चंपालाल ,नरेश योगेश, यादव , हेमंत कोष्टी ,राजेंद्र मुद्गल ,सचिन शर्मा, कैलाश शर्मा , राकेश तिवारी ,अमन जायसवाल , नानसिंह मोरे ,मनीष चौहान , रोहित ओहरी ,अभिषेक वैष्णव , कैलाश मुजाल्दा, महेश जोशी एवं नारायण गिरी गोस्वामी, शकुंतला सोनी,अनीता वर्मा,मनीषा शर्मा,राखी यादव, जीनत शेख, तृप्ती , किरण पवार मेहजबी खान आदि सैकडो पदाधिकारी उपस्थित रहे।