धामनोद के बंजारी पूरा मै एक दर्दनाक हादसे में बेटी की मौत हो गई वहीं मां जिंदगी और मौत से अस्पताल में संघर्ष कर रही है,
धामनोद के बंजारी पूरा मै एक दर्दनाक हादसे में बेटी की मौत हो गई वहीं मां जिंदगी और मौत से अस्पताल में संघर्ष कर रही है,
धामनोद के बंजारी पूरा मै एक दर्दनाक हादसे में बेटी की मौत हो गई वहीं मां जिंदगी और मौत से अस्पताल में संघर्ष कर रही है, पूरा मामला सोमवार सुबह 10 बजे के आसपास का है जब बंजारी पुरा स्थित कच्चे मकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, बताया जा रहा है कि घर में घटना के समय 18 वर्षीय किरण और मां सौरम बाई मौजूद थे, मकान कच्चा होने से कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और मां और बेटी दोनों बुरी तरह झुलस गए जिसमें 18 वर्षीय किरण की दर्दनाक मौत हो गई वहीं सौरभ भाई 90% झुलस गई, आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत किया और दोनों घायलों को धामनोद अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने किरण को मृत घोषित कर दिया वही सौरभ बाई की स्थिति नाजुक होने से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया है..
ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए धार से दिनेश मिनारा की रिपोर्ट