ताजा ख़बरें

देवास में खाद्य एवं औषधि विभाग ने #मिलावट_से_मुक्ति_अभियान’’ के तहत की कार्यवाही

देवास

देवास में खाद्य एवं औषधि विभाग ने #मिलावट_से_मुक्ति_अभियान’’ के तहत की कार्यवाही
——-
विभिन्न फर्मो से दूध, घी एवं बटर के नमूने लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे
——-
चलित खाद्य प्रयोगशाला से दूध, घी, पनीर, दूध उत्पाद के नमूने मोके पर जांच किये
——-
जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी
——
जिले में खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा ‘’मिलावट से मुक्ति अभियान’’ आम जनता को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए चलाया जा रहा है। अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन देवास श्रीमती निर्मला सोमकुंवर ने बताया कि अभियान के अंतर्गत फर्म शुभम देध डेयरी आवास नगर से दूध का नूमना, फर्म पंकज डेयरी मिल्क एण्ड मिल्क प्रोडक्ट्स नागूखेडी से मिल्क क्रीम एवं मिक्स मिल्क के नमूने, फर्म शिव एण्ड फुड मंडी रोड देवास से घी एवं बटर का नूमना तथा फर्म धनेश्वर दूध डेयरी बालगड से दूध का नमूना लेकर जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गयें।
May be an image of 8 people and indoor
अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन देवास श्रीमती निर्मला सोमकुंवर ने बताया कि चलित खाद्य प्रयोगशाला में आज दूध के 15, घी के 06, पनीर के 03, दूध उत्पाद के 07 नमूने मोके पर जांच किये गये। अवमानक पाये गये नमूनो के रेग्युलेटरी नमूने लिये गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर कार्यवाही की जायेगी। जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
May be an image of 6 people and outdoors

Related Articles

Back to top button