ताजा ख़बरें

दिव्यांग संघर्ष समिति ने जबलपुर कलेक्टरेट को अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

जबलपुर 

जबलपुर

दिव्यांग संघर्ष समिति ने  ऑफिस पहुंच गए जबलपुर जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा दिव्यांग संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सोनी ने बताया कि दिव्यांग संघर्ष समिति द्वारा लगातार विगत कई वर्षों से अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिया जाता रहा है पर अभी तक ना तो जिला प्रशासन और ना ही राज्य सरकार द्वारा उनकी मांगों को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया देवेंद्र सोनी का कहना है कि दिव्यांगों को बैटरी चलित वाहन दिए गए हैं जिसमें बैटरी खराब होने पर बैटरी को बदलने पर ₹10000 का खर्च आता है जबकि दिव्यांगों को ₹600 मासिक पेंशन सरकार द्वारा दी जाती है इसलिए दिव्यांग संघर्ष समिति ने मांग की कि दिव्यांगों को पेट्रोल चलित वाहन दिए जाए दिव्यांग संघर्ष समिति ने जबलपुर जिला कलेक्टर से मांग की कि दिव्यांगों को कलेक्ट्रेट रेट पर जो कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती होती है उसमें वरीयता दी जाए और दिव्यांगों को नौकरी दी जाए जिससे कि दिव्यांगजन अपने परिवार का भरण पोषण कर सके वही पूरे मामले में जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का कहना है कि दिव्यांगों की समस्या को राज्य सरकार के स्तर पर उठाया जाएगा और जल्द ही नियम के तहत दिव्यांगों की समस्या को दूर किया जाएगा

जबलपुर से रोहित नैय्यर की रिपोर्ट

 

Related Articles

Back to top button