दिनदहाडे व्यापारियो के साथ हो रही लूट के शेष बचे तीन हजार रूपये के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
टीकमगढ़
दिनदहाडे व्यापारियो के साथ हो रही लूट के शेष बचे तीन हजार रूपये के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
टीकमगढ़ जिले के थाना मोहनगढ़ उपनिरीक्षक थाना प्रभारी नसीब फारूक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि दिनांक
21.05.2023 को फरियादी (व्यापारी) सुनील कुमार साहू पिता कैलाश साहू निवासी पृथ्वीपुर के साथ दरगांयखुर्द के आगे पटैया नाला के पास में तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा 11,000 रूपये छीनकर ले गये, उक्त फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 120/2023 धारा 392 भादवि0 का पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में लूट के अज्ञात आरोपियों की घरपकड़ कार्यवाही करने हेतु प्राप्त निर्देशों के पालन में टीम गठित की गई थी लूट के चार आरोपियो को पूर्व मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय टीकमगढ़ पेश किया जा चुका है जो न्यायिक अभिरक्षा में है। मामले सदर के शेष फरार आरोपी शशि राजा बुन्देला पिता साहब सिंह बुन्देला निवासी बरौदाडांग थाना बार जिला ललितपुर को थाना मोहनगढ़ पुलिस द्वारा आज 13.06.2023 को अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई जिसने पूछताछ पर बताया कि यह व्यापारियो की रेकी कर लूट करने की योजना बनाता था। उक्त आरोपी शशि राजा बुन्देला पिता साहब सिंह बुन्देला उम्र 22 साल निवासी बरौदाडांग थाना बार जिला ललितपुर द्वारा घटना में प्रयुक्त किये कट्टा,कारतूस एवं नगदी जप्त कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उपरोक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक नसीब फारूक एवं समस्त स्टाफ सहित सराहनीय योगदान रहा है।
ग्लोबल इंडिया टीवी न्यूज़ से ब्यूरो हरिशंकर जड़िया की रिपोर्ट