थाना बदनावर द्वारा 510 नग हरे पौधे गांजे के किमति 10,40,000 रु जप्त किये
खुले सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते थाना कुक्षी पुलिस ने 01 आरोपी को किया गिरफ्तार।
विगत दिनों माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में अवैध शराब के भंडारण, परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर पुलिस अधीक्षक जिला धार श्री आदित्य प्रताप सिंह ने अवैध नशे के व्यापार संलिप्त गिरोह को निष्क्रिय करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन में जिले के समस्त सी.एस.पी./एस.डी.ओ.पी. महोदय के साथ-साथ समस्त थाना प्रभारियों को आवष्यक दिशा-निर्देश जारी कर उचित प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देशों के पालन में आज दिनांक 18.10.2022 को जिलें के समस्त सी.एस.पी./एस.डी.ओ.पी. महोदय के नेतृत्व में समस्त थाना प्रभारियों ने अधिकारी/कर्मचारियों को साथ रखकर थाना क्षेत्र में होटल, लाज, पबों व ढाबों पर सघन चेकिंग की गई। जिला अंतर्गत 90 संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग करते हुये विभिन्न थानों में अवैध कच्ची/अंग्रेजी शराब खरीदने/बेचने वाले स्थानों/व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए कुल 03 आरोपियों के विरूद्ध 03 आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से कुल 16 लीटर अवैध कच्ची/देषी/अंग्रेजी शराब कुल कीमत 2860/- रू. की जप्त की।
थाना प्रभारी बदनावर दिनेश सिंह चौहान द्वारा ने बड़ी कार्यवाही करते हुये आरोपी पन्नालाल गिरवाल के खेत में दबिश देकर खेत से कुल 510 नग हरे गांजे के पोधे जिनका वजन 203 कि.ग्रा. किमती लगभग 10 लाख 40 हजार रुपये जप्त किये । एवं थाना प्रभारी नालछा जयराज सोलंकी द्वारा आरोपी श्याम के खेत से 72 गांजे के पौधे किमती 18000 रु . जप्त किये ।
माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार धार जिलें को नशा मुक्त करने एवं जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से थाना प्रभारी सागोर उनि राजेन्द्र भदौरिया द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत नशे के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम संचालित उपयोगी जानकारी जनता को प्रदान की एवं थाना प्रभारी सादलपुर विश्वजीत सिंह परिहार द्वारा शाषकिय हाईस्कुल में जाकर छात्र-छात्राओ को नशामुक्ति के लिये जागरुक किया एवं नशामुक्ति अभियान के लिये रेली भी निकाली गयी ।