ताजा ख़बरें

तेज गति से आ रहे कैप्सूल वाहन पुलिया को तोड़ते आबादी क्षेत्र में जा घुसा

खरगोन

खरगोन गोगावा तेज गति से आ रहे कैप्सूल वाहन पुलिया को तोड़ते आबादी क्षेत्र में खड़े मिनीडोर में जा घुसा गनीमत रही कि रात्रि के समय मिनी डोर में कोई सवारीनही थी।

बड़ा हादसा होने से बच गया ।

चश्मदीद सलीम, व अमजद, लोहार ने जानकारी देते बताया कि गुरुवार की रात को 11बजे के लगभग समय हो रहा होगा उसी दरमियान सनावद की ओर से कैप्सूल वाहन सेल्दा प्लांट से राखोड़ी भर कर के खरगोन की जा रहा था जो अत्यधिक तेज गति से चलते हुए अनियंत्रित होते कैप्सूल वाहन जिसका नम्बर आर जे .09.जीडी 4601जो है।
गोगावा शाहपुरा को जोड़ने वाले पुल पर बनी 50 फिट सीमेंट की मजबूत रेलिंग को तोड़ते हुए आबादी क्षेत्र में खड़े 20 फिट दूर सवारी वाहन में जा घुसा।जिससे सवारी वाहन भी क्षतिग्रस्त होगया।
वही कैप्सूल वाहन चालक अमर नसे से में भी बताया गया जिसको ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुचाया गया।

ग्राम शाहपुरा की ग्रामीण जनता द्वारा इन भारी भरकम वाहनों को बंद करने की मांग की गई है।

ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए महेंद्र गुप्ता

Related Articles

Back to top button