तांदलवाड़ी में 55 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
रावेर तहसील स्थित तांदलवाडी गाव के निवासी रवीन्द्र श्रवण जावले (उम्र 55 वर्ष) द्वारा रविवार 19 तारीख की रात को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सोमवार को सुबह सामने आई।
तांदलवाड़ी में पुरानी पानी की टंकी के पास निवासी रवींद्र जावले ने अज्ञात कारणों से अपने निवास की छत में लगे लोहे के एंगल से रस्सी से फांसी लगा ली। मृतक का पोस्टमार्टम रावेर के ग्रामीण अस्पताल में कराया गया। इस घटना की खबर मृतक के पुत्र गजेंद्र रवीन्द्र जावले इन्के द्वारा निंभोरा पुलिस थाने में दी गई। पुलिस इस घटना की आगे की जांच कर रही है।
मृतक के परिवार में पत्नी, दो बच्चे, बहू और पोते-पोतियां हैं।
जलगांव से ग्लोबल इंडिया टीवी के लिये भिमराव कोचुरे की रिपोर्ट.