तांदलवाड़ी-बलवाड़ी सडक पर बिना दीवार वाला पुल दे रहा है हादसे को आमंत्रण
रावेर तहसील के गाव तांदलवाड़ी-बलवाड़ी सडक पर दो नए पुल बनाए गए हैं और पुल के दोनों ओर पूर्ण तटबंध और पक्की सड़क न होने के कारण ये पुल खतरनाक साबित हो रहे हैं।
यह क्षेत्र केले बागानो के लिए प्रसिद्ध है और यहां हमेशा मालवाहक ट्रकों, ट्रैक्टरों, आदी वाहनों का अवागमन रहता है। इसके अलावा उत्तर की ओर निंभोरा, ऐनपुर, खिर्डी, रावेर, बुरहानपुर और दक्षिण की ओर भुसावल, मुक्ताईनगर, बोदवड, वरणगांव,से सैकड़ों वाहन आते जाते रहते हैं।
खराब सड़क और पुल पूरा नहीं होने के कारण, रात में एक बड़ी दुर्घटना घटी तो जानमाल की हानि हो सकती है। इस सड़क से स्कूली छात्र रिक्शा, वैन, बस जैसे वाहनों से आते-जाते हैं। दोनों पुलों पर तटबंध पूरा नहीं हुआ है और पुल के दोनों तरफ सड़क का काम लगभग दो वर्षों से रुका हुआ है। पुल के दोनों ओर पत्थर व मिट्टी डालकर कच्ची सड़क बना दी गई है। यहां से वाहन चलाने में वाहन चालकों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। रात में पूल का अनुमान नहीं लगाया जा सकता। पिछले कुछ दिनों में यहां छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं। लोक निर्माण विभाग इसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर रहा है, जिससे वाहन स्वामियों में गहरा आक्रोश है। हालांकि, वाहन चालकों की मांग है कि पुल के दोनों तरफ पक्की सड़क बनाई जाए।
जलगांव प्रतिनिधी:- भिमराव कोचुरे