ताजा ख़बरें

टीकमगढ़ नगर के होटल, लाज, ढाबा एवं मैरिज गार्डन के संचालकों की बैठक आयोजित

टीकमगढ़

टीकमगढ़ नगर के होटल, लाज, ढाबा एवं मैरिज गार्डन के संचालकों की बैठक आयोजित
—-
पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री बीडी त्रिपाठी, थाना प्रभारी कोतवाली एवं देहात की उपस्थिति में आज पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में टीकमगढ़ के होटल, ढाबा, लाज, एवं मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में होटल, ढाबा, लाज, एवं मैरिज गार्डन संचालकों को सुरक्षा एवं व्यवस्था से संबंधित निम्नलिखित दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक में बताया गया कि मैरिज गार्डन का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। मैरिज गार्डन भवन के सभी दिशाओं में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा। मैरिज गार्डन के उस हिस्से में, जहाँ सोने चांदी पैसे आदि महंगे सामान रखे जाते हैं वहां सीसीटीवी कैमरे एवं सुरक्षा गार्ड तैनात करना चाहिए। मैरिज गार्डन के 25 प्रतिशत हिस्सा पार्किंग स्थल होगा, जिसमे सीसीटीवी कैमरे एवं सुरक्षा गार्ड भी रखा जाना चाहिए। यदि मैरिज गार्डन में मैरिज के समय कोई संदिग्ध महिला या पुरुष दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। मैरिज गार्डन संचालकों को साफ सफाई, वाहन सुरक्षा, नागरिकों की सुरक्षा एवं अग्निशमन उपकरण रखने होगे। मैरिज गार्डन संचालक अपने पास एक अलमारी अलग से रखेंगे जिसमें समारोह के दौरान सोने चांदी के जेवरात रखे जा सके। मैरिज गार्डन संचालक सीसीटीवी कैमरे पर नजर रखने हेतु कंट्रोल रूम बनाकर रखेंगे जहां से मॉनिटरिंग की जा सके। मैरिज गार्डन संचालक वॉलिंटियर्स रखें जो सुरक्षा हेतु अवैध गतिविधियों पर नजर रखेंगे। मैरिज गार्डन में रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं होगा। किसी भी स्कूल, कालेज या अस्पताल से मैरिज गार्डन की दूरी कम से कम 100 मीटर होना चाहिए। आपके होटल, गार्डन आदि में होने वाले कार्यक्रमों की अनुमति ले/सूचना दें , ताकि पुलिस को भीड़ की संख्या का अंदाजा हो। (13)होटल, धर्मशाला, लॉज में रुकने वाले व्यक्तियों की जानकारी प्रतिदिन संबंधित थाना को उपलब्ध कराएंगे। सभी होटल, मैरिज गार्डन, धर्मशाला संचालकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जायेगा, जिसमे पुलिस को सुरक्षा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदाय की जाएंगी। इस प्रकार बैठक एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में समाप्त हुई और सभी संचालकों ने पुलिस को सहयोग प्रदाय करने का आश्वासन दिया।
May be an image of 10 people and people studying

Related Articles

Back to top button