देश

झारखंड से बिहार सप्लाई होने लगी शराबी मछली

झारखंड से बिहार सप्लाई होने लगी शराबी मछली

बिहार में 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब कहीं पर शराब की पेटियां बरामद न होती हो. सरकार की लाख चेतावनी और छापेमारी के बाद भी शराब की तस्करी अवैध तरीके से जारी है. रोजाना पूरे बिहार में हजारों लीटर अवैध शराब की बरामदगी हो रही है. अब ताजा मामला मछली को शराबी बनाकर उन्हें बिहार में सप्लाई करने का है.

ये खबर भले आपको चौंका सकती है, लेकिन ये सच है. जिस मछली के कैरेट को आप मछली का कैरेट समझकर खरीद रहे हैं, वहां आपको मछली की जगह शराब की बोतलें मिल सकती हैं. जी हां, झारखंड से मछली वाली पेटी में शराब की सप्लाई का अनोखा मामला सामने आया है.

तस्कर सबसे पहले मछली ढोने वाली गाड़ी को किराए पर लेते हैं. उसके बाद मछली वाली पेटी को पानी में भिगोकर उसमें मछली वाला पानी डालते हैं. इस तरह से पूरी गाड़ी में मछली का दुर्गंध फैला रहता है.

रास्ते में जांच के दौरान कोई पुलिसकर्मी दरवाजा खोलने को कहता है, तो शुरुआत में रखी हुई दुर्गंध वाला मछली का डब्बा आगे कर देते हैं. पुलिसकर्मी बदबू की वजह से दरवाजा खोलते ही उसे बंद करने का निर्देश देने लगते हैं. उसके बाद तस्कर वहां से चले जाते हैं. जबकि गाड़ी के अंदर मछली की पेटी में शराब भरा रहता है.

Related Articles

Back to top button