मुंबई एनसीबी ने मुंबई कर अंधेरी,लोखंडवाला, जोगेश्वरी इलाके में छापेमारी कर 3लोगो को अरेस्ट किया है।
एनसीबी ने जोगेश्वरी इलाके से एक गैंगस्टर समीर मुख्तार सय्यद (सलीम लंगड़ा)को गिरफ्तार किया है।
गैंगस्टर समीर लंगड़ा एनसीबी के केस में 6महीने से फरार था जिसकी तलाश एनसीबी कर रही थी और आखिर कर कल रात एनसीबी को कामयाबी मिली और जोगेश्वरी इलाके से गिरफ्तार किया,इसमे साथ एनसीबी को 1किलो से ज्यादा चरस ,एमडी ड्रग्स बरामद किया साथ मे 17लाख केस भी जप्त किया।
गैंगस्टर के साथ एनसीबी ने इसके एक साथी ड्रग्स पेड़लर्स को भी गिरफ्तार किया जिसका नाम मोहम्मद अहमद समसुद्दीन शेख को भी गिरफ्तार किया,गैंगेस्टर समीर मुख्तार सय्यद अंधेरी से लेकर बांद्रा तक एमडी ड्रग्स सप्लाई करता है,ये तरफ से गैंगेस्टर के साथ साथ एमडी ड्रग्स को सप्लाई करने का बादशाह है,इसके खिलाफ मुंबई के कई पुलिस स्टेशन में एक्सटॉर्शन, मर्डर का भी केस दर्ज है।
बॉलीवुड जगत को ड्रग्स सप्लाई करने वाले और एक्टर अज़ाज़ खान को ड्रग्स सप्लाई करने वाला ड्रग्स पेड़लर्स को एनसीबी ने धरदबोचा,बीती रात छापेमारी में ड्रग्स पेड़लर्स भी एनसीबी के हाथ लग गए,कई महीनों से एनसीबी जाकिर सय्यद (चिकना) की तलाश में थी लेकिन ये फरार चल रहा थ,बीती रात छापेमारी में जाकिर सय्यद एनसीबी को देख इमारत के पहली मंजीले से खुद भाग निकला,एनसीबी ने इसका पिछा कर इसको पकड़ा,जाकिर कोमुंबई की एन्टी नारकॉटिक्स सेल की टीम ने 3बार ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है
मुंबई से ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए रोहित जैस्वाल की रिपोर्ट