जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक संपन्न
जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य की पूर्ति की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया, रिजर्व बैंक तथा नाबार्ड के प्रतिनिधि एवं जिले की विभिन्न बैंकों के नोडल अधिकारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में कहा कि शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कर 31 मार्च से पूर्व हितग्राही को राशि वितरित करें । उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते बड़ी संख्या में खोले जाना है, इसके लिए सभी बैंक शाखाओं में एक काउंटर अलग से स्थापित किया जाए ताकि महिलाओं को परेशानी ना हो उन्होंने कहा लाडली बहना योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है। इस योजना का लाभ लेने के लिए जो महिलाएं बैंक शाखाओं में जाएं उन्हें अनावश्यक चक्कर ना लगवाए जाएं बल्कि उनका खाता प्राथमिकता से खोला जाए। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली बैंक शाखाओं के प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत इस वित्तीय वर्ष में अब तक 127 हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत किए जा चुके हैं जिनमें से 73 के मामलों में राशि वितरित भी की जा चुकी है। इसी तरह मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में कुल 527 प्रकरण स्वीकृत किए जा चुके हैं जबकि 509 प्रकरणों में राशि हितग्राही को वितरित भी की जा चुकी है । बैठक में बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में ₹10 हजार की मदद वाली योजना में 200 हितग्राहियों को राशि वितरित की जा चुकी है। जबकि ₹20 हजार की मदद वाली योजना में 190 तथा ₹50 हजार की मदद वाली योजना में 23 लोगों को सहायता राशि दी जा चुकी है। इस तरह इस योजना में अब तक कुल 413 लोगों को सहायता दी गई है।
बैठक में आई सी आई सी आई एकेडमी द्वारा दिए जाने वाले निशुल्क प्रशिक्षण के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया गया और बताया गया कि बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए इंदौर में 72 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है और प्रशिक्षण के बाद उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने में मदद भी दी जाती है।