20 अप्रैल तक ऑनलाईन दर्ज हो लाड़ली बहना योजना के फार्म
15 मई तक अमृत सरोवर के कार्य हो पूर्ण
जिला पंचायत सीईओ का बैरसिया भ्रमण
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री ऋतु राज ने बुधवार को विकासखण्ड बैरसिया की ग्राम पंचायत, दमीला, खण्डारिया, बम्हौरी के ग्रामों का भ्रमण किया । भ्रमण के दौरान सी.ई.ओ. ने लाड़ली बहना योजना के कार्यो का निरीक्षण किया। समस्त पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि 20 अप्रैल तक हरहाल में लाड़ली बहना योजना के फार्म ऑनलाईन दर्ज किये जाना सुनिश्चित करें । इसके बाद आधार बेस्ड पैमेन्ट अनेबल्ड (डी.बी.टी.) सम्बन्धी कार्यवाही की जाना है । उन्होंने विलम्ब की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की हिदायत दी । उन्होंने मनरेगा योजनांतर्गत निर्मित किये जाने वाले अमृत सरोवर एवं स्वच्छ भारत मिशन योजना के कार्यो का निरीक्षण भी किया ।
भ्रमण के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.के. वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बैरसिया श्री दिलीप जैन आदि उपस्थित थे ।
15 मई तक पूर्ण हो अमृत सरोवर के कार्य
सी.ई.ओ. द्वारा भ्रमण के दौरान समस्त पंचायत सचिवों व उपयंत्रियों को निर्देशित किया गया कि 15 मई तक अमृत सरोवर के कार्य हरहाल में पूर्ण हो जाने चाहिए। साथ ही आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण के दृष्टिगत ग्राम पंचायत यह सुनिश्चित करें कि गांवो में यहां-वहां गंदगी न फैली हो और दृश्य स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए।