ताजा ख़बरें

जिला पंचायत द्वारा गठित स्थाई शिक्षा समिति की बैठक

झाबुआ

जिला पंचायत द्वारा गठित स्थाई शिक्षा समिति की बैठक
झाबुआ 18 मार्च, 2023। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष माननीय श्री अकमालसिंह डामोर की अध्यक्षता में दिनांक 17 मार्च 2023 को जिला पंचायत द्वारा गठित स्थाई शिक्षा समिति की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 12.00 बजे आयोजित की गई। बैठक में स्थाई शिक्षा समिति के माननीय सदस्य श्री कुमार शैलेन्द्र सोलंकी समोई तहसील रानापुर श्री बहादुर हटिला भोयरा तहसील झाबुआ, श्रीमती अनु भूरिया मोहनकोट तहसील पेटलावद एवं श्रीमती रमिला बावडीपाल तहसील मेघनगर उपस्थित हुए। बैठक के सचिव श्री गणेश भाबर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ रहे ।
बैठक में शिक्षा क्षेत्र से जिला स्तर से श्री ओम प्रकाश बनडे जिला शिक्षा अधिकारी जिला झाबुआ. श्री रालुसिंह सिंगार जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र झाबुआ, श्री नरेन्द्र भिडे सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ, श्री भारत सिंह सहायक परियोजना प्रशासक आयटीडीपी झाबुआ, श्री एम.एल. सांकला, श्रीमती रेखा गिरी एवं श्री संजय सिकरवार तथा विकासखण्ड स्तर से खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा समस्त खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र उपस्थित हुए ।
बैठक में जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ. शिक्षा विभाग झाबुआ एवं सर्व शिक्षा अभियान झाबुआ अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की पृथक-पृथक विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई ।
उक्त आयोजित बैठक में समीक्षा के दौरान माननीय अध्यक्ष महोदय श्री अकमालसिंह डामोर एवं समिति के सदस्य सचिव श्री गणेश भाबर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ द्वारा जिले को शिक्षा के क्षेत्र में समन्वित प्रयासों से अन्य जिलों की तुलना में विशेष स्थान दिलाने हेतु निरन्तर प्रयासरत रहने हेतु निर्देशित किया गया ।
May be an image of 12 people, people sitting and indoor

Related Articles

Back to top button