ताजा ख़बरें

जिला चिकित्सालय खण्डवा में मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस

खंडवा

जिला चिकित्सालय खण्डवा में मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस
————
विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल को श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा में मनाया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत द्वारा लोगों को बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने का उद्देश्य इस विषय से संबंधित जागरूकता फैलाना और समस्याओं को हल करना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है । उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में बढ़ते हुए आधुनिकरण के साथ साथ बीमारियां भी बढ़ती जा रही है , दुनिया भर में लाखों लोग दिल की बीमारी,टीबी, नेत्रहीनता, मलेरिया एवं अन्य कई रोगों के शिकार है। इन रोगों से बचाव के प्रति जागरूकता लाना हमारा उद्देश्य है । इस वर्ष वर्ल्ड हेल्थ डे की थीम ( हेल्थ फॉर ऑल) रखी गई है ,जो कि इस सोच को दर्शाती है कि स्वास्थ्य एक बुनियादी मानव अधिकार है। उन्होंने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य स्तर को बेहतर करना और समाज को जानलेवा बीमारियों के प्रति जागरूकता लाना है, इसीलिए सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान दें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर आर.एम.ओ. डॉ अनिरुद्ध कौशल द्वारा बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी से अवगत करना। समाज को खतरनाक रोगों से मुक्त करना और कुपोषण को दूर करना, इसके लिए हम सबको इस मुहिम का हिस्सा बनना पड़ेगा तभी यह संभव होगा। यह जानकारी देते हुए सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाइयां प्रदाय की गई।

Related Articles

Back to top button