देश

जिला एवं सत्र न्यायालय सीधी भर्ती जबलपुर में बेरोजगारों का लगा मेला, चतुर्थ श्रेणी का इंटरव्यू के लिए वकील से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक पहुंचे

जबलपुर में चल रहे जिला एवं सत्र न्यायालय की सीधी भर्ती के इंटरव्यू देने बेरोजगारों का मेला लगा रहा। इंटरव्यू देने के लिए हजारों की संख्या में अभ्यर्थी जिला सत्र न्यायालय के गेट के सामने खड़े रहे। जिसमें कुछ ऐसे भी छात्र शामिल हुए। जो सीमावर्ती के राज्यों उत्तर प्रदेश और बिहार से इंटरव्यू देने के लिए आए हुए थे। वहीं कुछ छात्र वकील और पोस्ट ग्रेजुएट भी थे। जिन्होंने सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए भृत्य का इंटरव्यू देने शहर आए हुए थे।

जिला सत्र न्यायालय के बाहर तैनात पुलिस बल
                                          जिला सत्र न्यायालय के बाहर तैनात पुलिस बल

 

गौरतलब है कि जबलपुर जिला कोर्ट में ग्रेड-4 के पद माली, वाहन चालक, स्वीपर, भृत्य, चौकीदार, जलवाहक सहित अन्य पोस्ट पर रिक्त 70 पदों की सीधी भर्ती के लिए इंटरव्यू देने आए हुए थे। जिसमें हजारों की संख्या में बेरोजगार युवक-युवती शामिल होने पहुंचे। पूर्व में इंटरव्यू की तिथि 10 जनवरी से निर्धारित की गई थी। लेकिन कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर और अधिक आवेदन आने के चलते इंटरव्यू की तिथि स्थगित कर दी गई थी। अभ्यार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए जिला सत्र न्यायालय के बाहर पुलिस बल भी तैनात किया गया। आज से प्रारंभ हुए इंटरव्यू सात दिवस तक निरंतर चलेंगे।

Related Articles

Back to top button