जायसवाल समाज के शिव मंदिर में चौथे दिन मंदिर के शिखर पर चढ़ाया स्वर्ण कलश और स्वर्ण कलश धर्म ध्वजा जलाधारी नगर भ्रमण यात्रा निकाली
बदनावर
जायसवाल समाज के शिव मंदिर में चौथे दिन मंदिर के शिखर पर चढ़ाया स्वर्ण कलश और स्वर्ण कलश धर्म ध्वजा जलाधारी नगर भ्रमण यात्रा निकाली
आज निकलेगी कलश यात्रा और होगा महाप्रसादी भंण्डारा व समापन
बदनावर के ग्राम जलोद खेता में जायसवाल समाज स्थित शिव मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश व धर्म ध्वजा जलाधारी की भी स्थापना हुईं चौथे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं शामिल हुए आचार्य पं पुज्य पंडित महेशचंद्र जी शर्मा व पं मयंक जी शर्मा द्वारा आयोजन सम्पन्न हुआ।
महोत्सव के चौथे दिन विधिविधान के साथ दोपहर 1 बजे मुख्य शिखर पर स्वर्ण कलश स्थापना की गई इसके बाद चल रहें यज्ञ हवन सम्पन्न हुआ इसके बाद महाआरती के बाद भंण्डारा शुरू हुआ आयोजक जायसवाल समाज व जलोदा खेता के समस्त शिव भक्त शामिल हुए आयोजन को लेकर गांव में उत्साह का माहौल बना हुआ है
पंचम दिवस पंचकुंडीय महारुद्र यज्ञ शिवमन्दिर जलोद खेता में समापन होगा समापन के दिन भव्य कलशयात्रा निकाली जायेगी शिवभक्तों ने ज्यादा से ज्यादा कलशयात्रा में महिलाओं को शामिल होने का निमंत्रण दिया
आज होगा महाप्रसादी भंण्डारा
शिवमन्दिर स्वर्ण कलश स्थापना में आखरी दिन विशाल भंण्डारा का आयोजन जायसवाल समाज द्वारा किया गया है जिसमें आस पास के गांवों को भी निमंत्रण दिया गया मुख्य दान दाता स्वर्गीय मुलचंद जी धर्म पत्नी मनीबाई अध्यक्ष ईश्वरलाल जायसवाल, समिति अध्यक्ष बद्रीलाल जायसवाल, दिनेश जायसवाल, शंकरलाल जायसवाल, सुभाष जायसवाल, सचिव पाटीदार, सुरेश जायसवाल, मांगीलाल जायसवाल, बंशीलाल जायसवाल, कमलेश झाबुआ,दशरथ जायसवाल, दिलीप जायसवाल, कृष्णा कांत जायसवाल, गोकुल जायसवाल,जानकिलाल जायसवाल, शंकरलाल जायसवाल,आशिष जायसवाल
राधेश्याम जी, आनंदी लाल जी, राजेश जी नेता जी, महेश पाटीदार,रवि विश्वकर्मा, अंतिम विश्वकर्मा,पवन पाटीदार बाबुलाल , अनिल जायसवाल बोडिया एवं ग्रामवासी व जायसवाल समाजजन उपस्थित थे जानकारी जायसवाल समाज मिडिया प्रभारी अनुप जायसवाल ने दी।