जांजगीर चांपा अपनी पत्नी को मारपीट कर बेहोशी की हालत में कीटनाशक दवाई पिलाकर हत्या कृत करने वाला आरोपी गिरफ्तार बलौदा पुलिस की कार्रवाई
जांजगीर चांपा
जांजगीर चांपा अपनी पत्नी को मारपीट कर बेहोशी की हालत में कीटनाशक दवाई पिलाकर हत्या कृत करने वाला आरोपी गिरफ्तार बलौदा पुलिस की कार्रवाई
आरोपी सुदर्शन दास महंत उम्र 35 साल निवासी शिवानी जरवे थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा
आरोपी द्वारा अपनी पत्नी की अवैध संबंध को लेकर मारपीट कर बेहोशी के हालत में कीटनाशक दवाई पिलाकर घटना को दिया अंजाम मृत्यु पार्वती महंत उम्र 30 साल निवासी जरवे थाना बलौदा आरोपी के विरुद्ध धारा 302,328,201 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड परभेजा गया जेल
मामले का विवरण इस प्रकार है कि सूचक (आरोपी) सुदर्शन महंत निवासी ग्राम जरवे थाना बलौदा द्वारा दिनांक 03,05,23 को थाना बलौदा मैं मार्ग इंटीमेशन दर्ज कराया गया कि पत्नी श्रीमती पार्वती महंत से दिनांक 02,05,23 23 को रात्रि में घरेलू बात पर बातचीत हुआ था जिसकी रात्रि तबीयत खराब होने से मोबाइल के माध्यम से एंबुलेंस बुलाया गया था एंबुलेंस के कर्मचारियों द्वारा चेक कर पत्नी की मृत्यु हो जाना सांस नहीं चलना बताया कि सूचना पर थाना बलौदा में मार्ग क्रमांक 29/2023 धारा 174 जा,फों , कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया था! मृत्यु का डॉक्टर साहब से पोस्टमार्टम कराया गया प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऋतिक के शरीर सीर में चोट होना लेख करने तथा पोस्टमार्टम के दौरान वहिसार फ्रीजर किया गया था जिसकी जांच हेतु एफ ऎस एल बिलासपुर भेजा गया था येफ़ येस ऎल रिपोर्ट में कीटनाशक दवाई से मृत्यु होना लेके किया गया है तथा मार्ग जांच के दौरान मृत्यु के भाई एवं मां के कथन अनुसार अपराध का होना पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 391/2023 धारा 320,328 माधवी कायम कर विवेचना में लिया गया!
आरोपी सुदर्शन दास महंत निवासी जरवे थाना बलौदा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपनी कथा में बताया कि दिनांक 02-03,05,23 को रात्रि करीबन 01,00 बजे से 02,00 बजे बजे के मध्य पत्नी को किसी अन्य पुरुष के साथ अपती जनक स्थिति में देखने से गुस्से में आकर अपने पत्नी को जान से मारने के नियत से हाथ मुक्के से मारपीट करना तथा उसके सिर को बेड में मार कर चोट पहुंचना एवं बेहोश होने पर कीटनाशक दवाई को जबरन पिलाकर हत्या करना बताएं जाना पर तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 29,11,23 को न्याय रिमांड पर भेजा गया है !
उपरोक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक मनोहन सिंह थाना प्रभारी बलौदा महिला प्र आर जीवंती खजूर, आरक्षक संतोष रात्रे, हेमंत साहू, श्याम राठौर का सहरानी योगदान रहा !