जलजीवन मिशन अन्तर्गत अनुबंधित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करे -कलेक्टर डॉ जैन
जलजीवन मिशन अन्तर्गत अनुबंधित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करे -कलेक्टर डॉ जैन
—
जिले में जलजीवन मिशन अन्तर्गत अनुबंधित 623 योजनाओं में मात्र 343 योजनाएं पूर्ण हुई है, शेष 280 प्रगतिरत योजनाओं की समीक्षा करे एवं ठेकेदारों की बैठक बुलाकर कार्य शीघ्र पूर्ण करे। यह निर्देश कलेक्टर डॉं. पंकज जैन ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित जलजीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा बैठक में दिए।
कलेक्टर डॉं. जैन ने निर्देश दिए कि गत दिनों शासन द्वारा जलजीवन मिशन अन्तर्गत जिले के 62 ग्रामों की कुल 72.52 करोड़ रूपए की लागत की नलजल योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसमें विकासखण्ड धार के ग्राम धरावरा, करंजवा, बेरछा एवं कराडिया विकासखण्ड नालछा के ग्राम सुलावड़, तलवाड़ा, दिग्ठान, गुलवा, नारायणपुरा, नजीकबडोदा, काकलपुरा एवं गोविन्दपुरा, विकासखण्ड तिरला के ग्राम अम्बापुरा, मीनाखेडी, अडवी, हिम्मतगढ, मोहनपुर, भुवादा, खांदनबुजुर्ग, रायपुरिया, सिमलावदा, सादडीयाकुआं, रानीपुरा, चैलाय एवं सेमलीपुरा, विकासखण्ड बदनावर के ग्राम बोरदी, बोरदा, सकतली, दुधववाल, दांगीखेड़ी, बामाखेडी, झिंझारण, कलोला, रतनपुरा, पिपल्या, फुलेडी, कचनारिया, भेरूपाडा, गोन्दीखेडा, एवं छौकलां, विकासखण्ड धरमपुरी के ग्राम सुन्द्रेल, बगडीपुरा, सगडीपुरा, पंचघाटी एवं लुन्हेराखुर्द, विकासखण्ड उमरबन के ग्राम कोठडा, राजपुरा, मलनगांव मोरखल, रणगांव, खडीमोली, कोरिया, कल्याणपुरा एवं रणदा, विकासखण्ड गंधवानी के ग्राम सातउमरी, कोटा, गरवाल, बलवारीखुर्द, बिल्दरी, झेग्दा एवं मल्हेरा, विकासखण्ड डही के ग्राम खयडी सम्मिलित हैै। इनकी शीघ्र निविदाए जारी की जाए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री केएल मीणा, कार्यपालन यंत्री श्री के.पी. वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।