ताजा ख़बरें

जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्थाओं की त्रैमासिक बैठक संपन्न

आगर-मालवा

जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्थाओं की त्रैमासिक बैठक संपन्न
आगर-मालवा/जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्थाओं की बैठक आज दिनांक 29 मार्च को जिला आयुष कार्यालय आगर मालवा में आयोजित की गई । शुभारंभ के अवसर पर सर्वप्रथम महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के अध्यक्ष श्री भरतदास बैरागी (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) एवं जिला आयुष अधिकारी श्री महेश कंडारिया, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री प्रेमसिंह चौहान ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया ।
इस अवसर पर श्री भरतदास बैरागी ने कहा कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है नवांकुर संस्थाएं समरस भाव से कार्य करें तथा अपने अपने क्षेत्र मे अपने कार्य के आधार पर अपनी पहचान स्थापित करें समाज कार्य ईश्वरीय कार्य है । साथ ही लाडली बहना योजना के बारे में विस्तार से बताया तथा पात्र हितग्राहियों के आवेदन भरवाने में सहयोग करने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी श्री महेश कंडारिया ने कहा कि जन अभियान परिषद के माध्यम से कोरोना के समय बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया, जब लोग अपने घरों में थे, उस समय जन अभियान परिषद के वॉलिंटियर्स लोगों की सेवा कर रहे थे वर्तमान में भी शासन के विभिन्न अभियानों में जन अभियान परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है । जिला समन्वयक जन अभियान परिषद प्रेमसिंह चौहान ने स्वागत भाषण एवं संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया । बैठक के उद्घाटन के पश्चात जिला समन्वयक प्रेमसिंह चौहान ने पोर्टल के माध्यम एमआईएस पर कार्य प्रगति की समीक्षा की तथा सभी को निर्देशित किया कि भविष्य में प्रतिदिन mpjap एप पर अपलोड करें एमआईएस पर गतिविधि अपलोड नहीं की जाने की स्थिति में वह संस्था निष्क्रिय मानी जाएगी, नवांकुर संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने सेक्टर में आने वाली प्रस्फुटन समितियों की गतिविधि भी उचरंच एप पर अपलोड करवाएं ।
संचालन विकासखंड समन्वयक सुसनेर श्री सत्यनारायण सोनी ने किया आभार विकासखंड समन्वयक नलखेड़ा श्री प्रकाश चंद्र शर्मा ने माना । इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक बड़ोद श्री मदनलाल मालवीय सहित नवांकुर समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button