ताजा ख़बरें
छूटे हुए मतदाता के नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं – जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वानखेडे
आगर-मालवा
छूटे हुए मतदाता के नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं – जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वानखेडे
जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
आगर-मालवा,/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश वानखेड़े की अध्यक्षता में त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2023 के जारी कार्यक्रम के संबंध में जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सत्येंद्र बेरवा, राजनीतिक दलों के श्री अशोक प्रजापत, श्री कैलाश काका गवली, श्री बाबूलाल मालवीय, श्री संजय मालवीय, श्री रईस शेख, प्रो. सुशील कटारिया, अध्यापक रजनीश स्वर्णकार आदि उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों की फोटोयुक्त अंतिम मतदाता-सूची का प्रकाशन 12 मई को होगा, मतदाता सूची नाम जुड़वाने, संशोधन के लिए दावा-आपत्ति केन्द्रों पर 6 से 18 अप्रैल तक दावे-आपत्ति लिये जायेंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 25 अप्रैल तक किया जायेगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता-सूची का नगरीय निकायों में नगरपालिका वार्ड और पंचायतों में ग्राम पंचायतों और अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन किया जायेगा। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि ऐसे मतदाता जो 18 वर्ष के आयु के है और वे मतदाता सूची में जुड़ने से छूटे है तो उनका नाम जुड़वाने हेतु राजनैतिक दलों के पदाधिकारी सहयोग करें। साथ ही मृतक मतदाता एवं अन्यत्र स्थान पर चले गए मतदाताओं को सूची से विलोपित करवाएं। बैठक के उपरान्त सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को प्रारूप मतदाता सूची की प्रतियां भी प्रदान की गई।