चेहरे की हड्डी एवं जबड़े की हड्डी का प्रथम सफल ऑपरेशन
चेहरे की हड्डी एवं जबड़े की हड्डी का प्रथम सफल ऑपरेशन
जिला चिकित्सालय धार सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.एम एल मालवीय के मार्गदर्शन में 06/02/2023 को
चेहरे की हड्डी एवं जबड़े की हड्डी का प्रथम सफल ऑपरेशन किया गया।
मरीज खड़ग सिंह पिता जाम सिंह
आयु 18 वर्ष/पुरुष,निवासी:कालीबावड़ी तह.धरमपुरी धार को 16 जनवरी को हमले के दौरान चोटे आई।
मरीज द्वारा 24 जनवरी को जिला अस्पताल धार में दंत चिकित्सा विभाग को बाएं चेहरे पर दर्द की शिकायत के साथ रिपोर्ट किया।
सीटी स्कैन निष्कर्षों के आधार पर दाया ऊपर का जबड़ा फ्रैक्चर के साथ दाएं जायगोमेटिक(आखों के नीचे चेहरे की हड्डी) कॉम्प्लेक्स फ्रैक्चर पाया गया।
मरीज को भर्ती कर पूर्णत बेहोश कर ऑपरेशन किया गया के तहत ओपन रिडक्शन और इंटरनल फिक्सेशन चिकित्सा पद्धति द्वारा स्क्रू एवं टाइटेनियम प्लेट्स के माध्यम से जबड़ों को जोड़ा गया।
गौरतलब है की चेहरे के उक्त ऑपरेशन इंदौर होते है,जिसमे तकरीबन 40-45 हजार का खर्चा आता है,जो यहां निशुल्क हुआ है।
उक्त सफल ऑपरेशन टीम समन्वय के बिना नहीं हो सकता था।दंत विभाग के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.गौरव गुप्ता के नेतृत्व में डॉ. जयेश गुप्ता एम.डी.एस (मैक्सिलो फेशियल सर्जन),
डॉ. नीरज धुर्वे एनेस्थीसिया, डॉ. आशी फजीला एम.(एम.डी.एस,ओरल पैथोलॉजी), ओटी इंचार्ज रंजना उइके, शीना पठान,बिंदू पटेल,राजेंद्र राठौड़,एवं हासिम खान की टीम द्वारा जिला भोज चिकित्सालय में प्रथम जबड़ों का सफलतम ऑपरेशन किया गया।