चुनरी यात्रा में कोरोना गाइडलाइन का पालन होगा
थाना परिसर नागदा में गुरुवार को सीएसपी मनोज रत्नाकर एवम थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा और द्वारा सामाजिक समरसता मंच के आयोजकों की बैठक ली गई जिसमे 14 अगस्त को होने वाली चुनरी यात्रा को सीमित रूप में आयोजन करने को कहा जिस पर आयोजको ने भी अधिकारियों की बात को मान लिया एवं चुनरी यात्रा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए निकालने पर सहमति दी।
बाईट सीएसपी मनोज रत्नाकर
ग्लोबल इंडिया के लिए तहसील नागदा उन्हेल से इसरार कुरैशी की रिपोर्ट